क्षेत्रीय
खरगोन - कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने शिवराज सरकार पर नकली खाद एवं बीज को लेकर जमकर निशाना साधा है। अरुण यादव ने कहा कि सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में किसानों को नकली खाद और बीच बेचा जा रहा है। अरुण यादव ने कहा कि खुद कृषि मंत्री कमल पटेल का भतीजा नकली खाद बीज के गौरख धंधे में लिप्त है। उन्होंने कहा कि खरगोन की दो सोसायटियों टेमला और रजूर में बिना पंजीयन वाला निजी कंपनी का खाद बेचा जा रहा था। जिसकी कोई प्रमाणिकता तक नहीं है। अरुण यादव ने आरोप लगाया मैने खुद कलेक्टर और कृषि अमले को इस गौरख धंधे की शिकायत की तब कृषि विभाग ने टैमला और रजूर सोसाइटी में खाद से भरे दो गोदाम सीज किए ।