क्षेत्रीय
15 वर्षो से जर्जर हालत में सिद्धिगंज खाचरौद सड़क निर्माण की मांग को लेकर 10 जून से धरने पर बैठे ग्रामीण युवाओं को गुरुवार को 15 दिन हो गए। इस सड़क का भूमिबूजन 8 जनवरी को हुआ था . भूमिपूजन हुए 6 माह बीत गए, उसके बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही होने से 15 वर्षो से सड़क की बाट जोह रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। निर्माण कार्य की मांग के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण युवाओं ने धरना प्रदर्शन के 14 वे दिवस कीचड़ युक्त जर्जर सड़क पर बेशर्म के पौधे लगाकर विरोध किया।