Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jun-2021

20 करोड़ की आनलाईन ठगी के मामले में , पुलिस कर रही छानबीन , ठगी के तार 22 जिले से जुड़े दवा दुकान में हुई चाकू बाजी और बलिदान दिवस के रुप में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 1 लगभग 20 करोड़ की आनलाईन ठगी के मामले में जबलपुर एंव गोंदिया के जिन दो व्यापारी को पुलिस यहां पकडकर लाई थी अब वे पूछताछ मे कई राज उगल रहे है। जानकारी के अनुसार उन्होने अभी तक 22 जिलो में मोबाईल बेचे जाने की जानकारी दी है। जिस पर सम्बधि जिलेे के पुलिस थानो को सूचित कर दिया गया है। एंव उनके द्वारा जिला स्तर पर गिरफ्तारी और पूछताछ की कार्यवाही शुरू हो गई है। बालाघाट से गिरफ्तार ६ व्यापारियो से अभी भी पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है अभी और इस घोटाले से कई तथ्य सामने आएंगे। बालाघाट पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जबलपुर एक्सप्रेस को बताया कि इस मामले के मुख्य दो आरोपी हुक्कुम सिंह बिसेन, मनोज राणा ने जिनके नाम पुलिस को बताए थे उनकी अदालत से रिमांड लेकर अभी भी पुछताछ जारी है। उनके बताए गए दो व्यापारी जो कि जबलपुर और गोंदिया के थे उनको गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। 2 शहर के सुभाष चैक की एक दवा दुकान में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब एक ग्राहक ने अचानक से चाकू बाजी कर दी। घटना बुधवार की शाम महाकौशल मेडिकल स्टोर्स की है। बताया गया कि शहर के एक ग्राहक शर्मा इसी दुकान से ली गई दवा वापस करने आया हुआ था। दवा वापसी के दौरान मेडिकल दुकान के संचालक अंकित जैन के साथ ग्राहक की आपस में कहा सुनी हो गई। इस बात से आक्रोशित ग्राहक ने अचानक पास में रखी चाकू से हमला कर दिया। हालांकि चाकू दुकान संचालक को नहीं लग पाया। इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे। जिन्होंने आरोपी शर्मा को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की जा रही है। 3 जिला भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर मनाई गई ...इस अवसर पर संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐ रमेश रंगलानी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के जेल में आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। देश की एकता और अखण्डता को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान का नारा बुलन्द किया था जिसे आज हमारी मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 खत्म करके पूरा किया है 4 विगत चार वर्षों से म. प्र. सरकार द्वारा किसी भी विभागों मे शासकिय नौकरी नही निकाले जाने से हताश शिक्षित बेरोजगारों ने नायब तहसीलदार प्रतिभा पटेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज चैहान से प्रोफेशनल एक्सामिनेशन बोर्ड का कलेंडर और म. प्र. पलिस भर्ती का शेड्यूल जारी करने के लिए मांग की गई । 5 बिरसा थाना अंतर्गत सालेटेकरी रोड ग्राम सलघट में मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई ।वही एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक बालक हेमेंद्र अमरसिंह पंडरीपथरा थाना बिरसा निवासी है। वही उसके पड़ोसी अगास्टिन पिता सिलाम मिंज ३५ वर्ष को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया है। 6 राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने भारत के विभिन्न राज्यों मे निवास करने वाले आदिवासियों की संस्कृति और पहचान समाप्त करने के लिए एवं विकास के नाम पर जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने हो रहे असंवैधानिक कुकृत्यों पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें देश भर में आदिवासियों पर जो अन्याय अत्याचार हो रहे है जिसके विरोध में देश में जिला स्तर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला प्रभारी रामदास ठवकर ने कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार व अन्याय को रोका जाए नहीं तो देश भर में संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। 7 जिला युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.व्ही श्रीनिवास के नेतृत्व में स्थानीय शासकीय स्कूल मैदान में जरूरत मंदों को राशन किट व भाप लेने की वैपोराईजर मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भैया जी पंवार, राष्ट्रीय सचिव बंटी शेल्के, अंकित टेड़ा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नितिन भोज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनवास ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण में सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में की गई लापरवाही के चलते काफी लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार मौत के आंकड़ों को सही नहीं बता रही है। 8 भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस नगर के टीहली बाई विद्यालय मे वृक्षारोपण कर मनाया गया । इस दौरान उपस्थितों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा अखण्ड भारत के लिए दिये योगदान एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी युग दृष्टा थे । तत्कालीन सरकार मे उद्योग मंत्री रहते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संसद मे कश्मीर नीति का विरोध किया । किन्तु जब पं. जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बातों को तवज्जो नही दिया तो उन्होने मंत्री मण्डल से इस्तीफा दे दिया । और कश्मीर कूच कर गये । उस समय कश्मीर मे धारा ३७० का विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया । 9 प्रबुद्ध ताथागत फॉउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बुधवार को कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के मोतीनाला बफर रेंज के बैगा बाहूल्य गांव देवटोला और बैगाटोला गांव पहुची। जहां पहुंच कर उपसंचालक बफर जोन नरेश सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में फाउंडेशन के सचिव महेन्द्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, के द्वारा बैगा परिवारों को 75 राशन किट का वितरण किया गया