भोपाल दौरे पर आए भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मुझे राजनीति में 20 साल हो गए हैं । मेरी उम्र की हाफ सेंचुरी पूरी हो गई है । और मेरा चेहरा भी बुजुर्ग होने लगा है । उनके इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं । क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरी थी । और तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का तोहफा केंद्रीय मंत्रिमंडल के रूप में मिलेगा । लेकिन 1 साल से ज्यादा बीतने के बावजूद भी अभी तक सिंधिया को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है । और अब उनके इस तरह के बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने यह बयान देकर भाजपा संगठन को इशारा किया है कि उन्हें भाजपा में आए हुए लंबा समय हो गया है और वादे के मुताबिक उन्हें आप मंत्री पद से नवाजा जाना चाहिए ।