चमेली चौक अस्पताल में आज से शुरू होंगी नॉर्मल डिलीवरी सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ वीरेंद्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्राज सिंह एवं सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड के साथ चमेली चौक अस्पताल में डिलीवरी रूम की शुरुआत की, उन्होंने बताया कि एक लंबे समय अंतराल के बाद इस चमेली चौक पोली क्लीनिक में हम नॉर्मल डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं क्योंकि इस बड़े क्षेत्र में शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर एकमात्र यह अस्पताल है, यह शहर के मध्य स्थल में स्थित है और यहां से लगभग 8 से 12 वार्ड से जुड़े हुए हैं। मैंने पूर्व में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी से आग्रह कर इस बिल्डिंग को स्वीकृत कराया था परंतु स्टाफ और संसाधन की कमी के कारण यह सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकी फिर हमने मेडिकल कॉलेज के अर्बन सेंटर के रूप में से शुरू किया परंतु यह व्यवस्था भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी अभी कुछ दिन पूर्व हमारी संचालक डॉ वीरेंद्र यादव जी से चर्चा हुई और हमने इस अस्पताल भवन का निरीक्षण किया था तब हमने यह निश्चित किया कि इस अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करेंगे सम्मानीय जेडी यादव ने विशेष पहल करते हुए इस अस्पताल को सुचारु रुप से चालू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनका धन्यवाद देता हूं इस अवसर पर विधायक जैन ने जे डी डॉ यादव का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर डॉ नीना गेडियन ज्योति चौहान डॉक्टर अभिषेक ठाकुर वैशाली सेन डॉक्टर तिवारी डॉ आशीष जैन डॉ अर्चना जैन डॉक्टर केके जैन, कपिल चौबे डीके जैन सोमेश जड़ीया संदीप सोनी उपस्थित थे।