1 तीसरे लहर की तैयारी में रोड़ा बन रही अफसरशाही 2 जन्मदिन के दिन जेल से रिहा हुए पूर्व विधायक किशोर समरिते 3 तीसरी लहर को लेकर मंत्री कांवरे ने किया अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरस्त रखने दी हिदायत 1 पूरे प्रदेश के साथ बालाघाट में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां जारी है। प्रशासनिक दावों पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो बालाघाट में तीसरी लहर से निपटने के लिए सारी तैयारी हवा हवाई होकर रह गई है। जिले के विधायकों ने अपने अपने विधायक निधि से कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए विभिन्न घोषणाएं की थी लेकिन, धरातल पर सब कुछ नदारत है। यह जीता जागता अफसरशाही का नमूना है, जहां एक ओर निजी संस्था द्वारा दान मे दिया गया आक्सीजन प्लांट लांजी पहुच जाता है वही दूसरी ओर माननीयो की घोषणा फाईलो मे उलझ कर रह जाती है। लांजी मे निजी संस्था का आक्सीजन प्लांट आना जिले के माननीय और नौेकरशाह पर करारा तमाचा है। क्या वजह है विधायक निधि से दी जाने वाली आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति नही हो पाती वही दसरे मद से धड़ाधड़ उपकरण उपलब्ध करा दिए जाते है। यह विचारणीय प्रश्न है कि जिले के माननीय नौकरशाह के सामने मजबूर हो चले है। 2 जमानत मिलने के बाद पूर्व विधायक किशोर समरिते को मंगलवार २२ जून को भोपाल के केन्द्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। समरिते की रिहाई उनके जन्मदिवस पर हुई है। जेलद्वार पहुचे उनके समर्थको ने समरिते का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। गौरतलब है कि बालाघाट के रेत एंव आबकारी ठेकेदार राजेश पाठक द्वारा भरवेली थाने मे दर्ज कराई गई शिकायत के बाद बालाघाट पुलिस ने किशोर समरिते को राजधानी भोपाल मे उनके निवास स्थान से 11 जून को गिरफ्तार किया था। 3 कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुये जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की गई तैयारियों को देखने आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री कावरे ने अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई, मदर्स वार्ड, सिटी स्केन जांच कक्ष, ऑक्सीजन प्लाण्ट के लिये तैयार किया गया शेड, नव-निर्मित ओटी, सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, कलेक्टर दीपक आर्य, एसडीएम केसी बोपचे, सिविल सर्जन डॉ. ए.के जैन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 4 तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत मौदा में तेज हवा व बारिश के कारण वार्ड नंबर १ में हाईवे सड़क किनारे लगे पोल विद्युत तारों के ऊपर नजदी की पेड़ गिरने से आवागमन करने वाले ग्रामीण जन व राहगीर बाल बाल बचे, जिसकी सूचना विद्युत वितरण कंपनी रजेगांव कर्मचारी बसंत सुलाके को दी गई जिनके द्वारा मौके पहुंचकर पेड़ को सड़क किनारे लगे पोल के तारों से हटाया जा रहा है। 5 किरनापुर के अंतर्गत ग्राम परसाटोला में कुछ दिनों पहले अचानक आईं तेज हवाओं एवं बारिश के साथ परेशानियां बड़ा दी थी। इस बीच ट्रांसफार्मर के जलने से विद्युत व्यवस्था की सप्लाई बंद हो गई थी, जिसे तुरन्त ग्रामीणों के द्वारा रात 8 बजे विद्युत कर्मचारियों किरनापुर को सुचना दी गई थी जिसे कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर के जलने से बदला नही गया परन्तु हालात को देखते हुए दूसरे ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई थी । 6 वारासिवनी के स्थानीय उपजेल मे जेलर अभय वर्मा के नेतृत्व मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कैदियों एवं स्टाफ के द्वारा योगाभ्यास किया । इस दौरान कैदियों को जेलर वर्मा के द्वारा योग, आसन एवं प्रणायाम के सन्दर्भ मे तन, मन और मस्तिष्क मे होने लाभ से अवगत कराया । कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत सिंह, लक्ष्मी नारायण, अनुराग मरकाम, आदित्य तिवारी, आरिफा शहजादी सहित अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। 7 बालाघाट जिले में सुबह से मौसम खुला हुआ था और दोपहर करीब २ बजे तक चिलचिलाती धूप के चलते ऊमस बहुत थी। दोपहर के बाद मौसम में हुये अचानक परिवर्तन से दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिससे नगर की गलियां पानी से तर-बतर हो गई और शहर का हृदय स्थल हनुमान चैक में लबालब पानी भरा रहा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दो-तीन दिनों से ऊमस बहुत लग रही थी लेकिन मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 8 लालबर्रा नगर मुख्यालय में शासन के निर्देशानुसार महावेक्सीनेसन के कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्तिथि में की गई। वेक्सीन के इस महाअभियान में लालबर्रा के प्रथम नागरिक युवा सरपँच अनीस खान को भी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन द्वारा वेक्सीन लगवाया गया। 9 सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी सफल रहा है । तहसील बैहर के ग्राम पंचायत बिठली में कर्मचारियों द्वारा योग किया गया और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।