सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील, की ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन में नव विवाहित जोड़े से वृक्षारोपण करा कर वृक्षारोपण उत्सव मनाया गया, पंचायत सचिव पूनमचंद तिवारी ने बताया की कमिश्नर भोपाल एंव जिला कलेक्टर सीहोर,, सी , ई , ओ , जिला जनपद पंचायत सीहोर के दिशा-निर्देश नुसार ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन में वृक्षादित चौपाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें छाया दार फलदार पेड़ों को लगाया गया।इस अवसर पर कोरोना उन्मूलन अभियान के तहत् ग्राम में18+ के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सभी वर्गो के लोगों के साथ घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल बांटकर आंमत्रित किया गया,वही श्यामपुर की ग्राम ग्राम पंचायत झरखेड़ा में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय परिसर में शासन के निर्देशानुसार सामूहिक वृक्षारोपण का कार्य किया गया