1 देश में कोरोना के केस में आई तेजी चिंता बढ़ा रही है। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। यहां शुक्रवार को 8,333 नए केस आए। यह लगातार तीसरा दिन था, जब यहां आठ हजार से ज्यादा मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 दिन में ही दोगुना हो गई है। शनिवार को यह आंकड़ा 67,608 हो गया, जबकि 11 फरवरी को यह 30,265 था। सबसे ज्यादा एक्टिव केस में मामले में महाराष्ट्र ने फिर एक बार केरल को पीछे छोड़ दिया है। अब केरल में 51,390 मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 जनवरी को यह संख्या सबसे ज्यादा 72,887 थी। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के पहले ‘इंडिया टॉय फेयर 2021’ का उद्घाटन करेंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यह मेला लगाया जा रहा है। अगस्त 2020 में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलौने न सिर्फ बच्चों की क्रियाशीलता बढ़ाते हैं, बल्कि महत्वाकांक्षाओं को पंख भी लगाते हैं। यह मेला 2 मार्च 2021 तक चलेगा। इसका मकसद खिलौना कारोबार से जुड़े खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों और डिजाइनरों को एक मंच पर लाना है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार और उद्योग इस बात पर मंथन करेंगे कि खिलौना निर्माण और आउटसोर्सिंग का अगला ग्लोबल हब बनाया जाए। 3 चुनाव की घोषणा से दो साल पहले से ही राजनीतिक रस्साकशी में उलझे पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नई ही कवायद शुरू हो गई है। अब पार्टियां आठ चरण में होने वाले चुनाव के फायदे-नुकसान के गुणा-भाग में जुट गई हैं। मुद्दा अब ये बन गया है कि खुद को भाजपा जिस दक्षिण बंगाल और जंगलमहाल के इलाके में मजबूत मानती है वहां तो लगभग एक साथ चुनाव हो रहे हैं, मगर जिन जिलों में तृणमूल मजबूत है वहां सीटों को कई चरणों में बांट दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ममता भी कह चुकी हैं कि एक ही जिले में दो चरणों में चुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं थी। 4 मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी। बंगाल में सबसे ज्यादा आठ चरणों में चुनाव होंगे। ममता बनर्जी ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे के हिसाब से तारीखें तय की हैं। चुनाव आयोग की मंशा क्या है? आप कुछ भी कर लो, बंगाल की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 5 कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका रोज मिलने वाले मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील के करीब आ गया है। बीते 24 घंटों में अमेरिका में 80,625 नए केस मिले हैं। ब्राजील में यह संख्या 63,908 रही। ब्राजील में 18 फरवरी को कुल मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई थी। अभी यहां 1.4 करोड़ मरीज हैं। यानी पिछले 9 दिन में यहां 4 लाख मरीज बढ़ गए। 6 कोरोना पर सबसे पहले काबू पाने के बाद भी चीन ने वैक्सीन के मामले में दुनिया में धाक जमाने का मौका गंवा दिया है। वहीं, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने के बाद भी भारत घरेलू दवा निर्माता कंपनियों को मजबूत कर अब दुनिया में मुफ्त वैक्सीन पहुंचा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि भारत ने पूरी दुनिया में अब तक 68 लाख डोज वैक्सीन मुफ्त में पहुंचाई हैं। जबकि ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, चीन ने 39 लाख वैक्सीन दी हैं। 7 अमेरिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉशिंगटन पोस्ट के सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की योजना को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मंजूरी दी थी। रिपोर्ट में यह भी बताया कहा गया है कि क्राउन प्रिंस खशोगी को सऊदी अरब के लिए खतरा मानते थे। तुर्की में इस्तांबुल स्थित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास में 2 अक्टूबर 2018 को खशोगी की हत्या कर दी गई थी। इसमें वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे। खशोगी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। 8 वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं. क्रिस गेल की 18 महीने बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. 9 तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपए और मुंबई में 97.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ हैं। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 101.84 और मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 101.59 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इस महीने ये 16वीं बार बढ़ोतरी की गई है। 10 देश की जीडीपी विकास दर अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में 0.4 फीसदी रही। यह बात केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े में कही गई। सरकारी आंकड़े में साथ ही कहा गया कि इस कारोबारी साल 2020-21 में देश की जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट रह सकती है। तीसरी तिमाही में विकास दर्ज करने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था तकनीकी मंदी से बाहर आ गई। इससे पहले लगातार दो तिमाही जीडीपी में गिरावट दर्ज की गई थी।