1 नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के मुताबिक, उनके देश में लोकतंत्र खतरे में है और इस वक्त उन देशों को मदद के लिए सामने आना चाहिए, जहां डेमोक्रेसी है और जो इसमें भरोसा रखते हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन के करीबी माने जाते हैं। दो महीने पहले उन्होंने संसद भंग कर दी थी। इसके बाद चीन यहां लगातार दखलंदाजी के जरिए अपने हितों को साधने वाली सरकार बनवाने की कोशिश कर रहा है। 2 अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के 22 दिन बाद जो बाइडेन ने पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। हालांकि, यह मुलाकात कैसी रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बाइडेन ने हॉन्गकॉन्ग में मानवाधिकार का मुद्दा उठा दिया। चीन इस मुद्दे को लेकर पहले ही अमेरिका से कई बार भिड़ चुका है। अमेरिका हॉन्गकॉन्ग में लोकतंत्र बहाली और वहां के लोगों को मानवाधिकार मुहैया कराने की मांग करता रहा है। 3 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को म्यांमार के सैन्य अधिकारियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए। अब म्यांमार सेना के आला अफसर एक अरब डॉलर के उस फंड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जो अमेरिकी बैंकों में डिपॉजिट है। बाइडेन के मुताबिक, पहले दौर के प्रतिबंध इसी हफ्ते लागू हो जाएंगे। एक्सपोर्ट संबंधी कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं 4 दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.78 करोड़ से ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 98 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 23 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैंऑस्ट्रेलिया की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक क्वारैंटीन होटल में 8 संक्रमित मिलने के बाद पूरे इलाके में टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग बढ़ाने का फैसला किया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में माना कि जिस होटल में दूसरे देशों से आए लोगों को क्वारैंटीन किया गया था वे सभी सुरक्षित हैं, लेकिन आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई 5 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी मुश्किल है. ट्विटर ने एलान किया है कि ट्रंप पर लगा बैन परमानेंट है. ट्विटर की तरफ से यह भी कहा गया कि अगर ट्रंप दोबारा से 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ते हैं तब भी उनपर लगा बैन नहीं हटाया जाएगा. ट्विटर के सीएफओ नेड सेगल ने कहा कि ट्रंप पर लगा बैन उनके दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की स्थिति में भी नहीं हटाया जाएगा