राज्य
शराबबंदी को लेकर सियासत गरमाती जा रही है । पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उनके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शराब को लेकर चल रहे मतभेद पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन करते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा यात्रा के समय नशा मुक्ति अभियान चलाकर नर्मदा नदी के दोनों किनारों से शराब की दुकानों को हटाने का निर्णय लिया । इसलिए यह कहना गलत है कि भाजपा के नेता मंत्रियों में शराबबंदी को लेकर मतभेद हैं । इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के अभियान को सामाजिक बताया ।