1 मध्य प्रदेश के ई-टेंडरिंग घोटाले में आरोपी मेंटाना कंस्ट्रक्शन कंपनी के चैयरमैन श्रीनिवास राजू व उसके सहयोगी (सब कॉन्ट्रैक्टर)आदित्य त्रिपाठी के भोपाल स्थित 3 ठिकानों पर इनकम टैक्स की इंवेस्टिगशन विंग ने छापा मारा है। अफसरों की टीम मंगलवार को हैदराबाद से भोपाल पहुंची थी। भोपाल के अलावा हैदराबाद के 12 ठिकनरों पर भी छापेमारी की गई है। बताया जाता है, इनकम टैक्स को करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं। 2 आबकारी विभाग के जिन अधिकारी-कर्मचारियों पर अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी हो वहीं इसकी चोरी करने लगे तो नशामुक्त समाज की कल्पना कभी नहीं की जा सकती। मप्र के जबलपुर जिले में भी चार ऐसे ही श्वर्दी वाले चोरश् सामने आए हैं। दरअसल, आबकारी विभाग के दो एसआई और दो आरक्षक चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। 3 गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंध हमीदिया अस्पताल में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले भी कई प्रकार की पैथोलॉजी जांच की गई। इसके चलते अस्पताल में भर्ती 3600 मरीजों की जांच का बिल 4.50 करोड़ पहुंच गया। इस मामले में शासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर अस्पताल प्रशासन से पूछा कि जांच में क्या प्रक्रिया अपनाई है। 4 मध्य प्रदेश में बिना प्रमोशन के सिपाही हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी बन सकेंगे। गृह विभाग ने पुलिस रेग्युलेशन में बदलाव कर मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में उलझे होने के कारण सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए यह रास्ता निकाला है। सरकार के इस फैसले से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इस्पेक्टर स्तर के 15,560 पुलिस कर्मियों को फायदा मिलेगा। 5 हवा का रुख बदलते ही शहर में मौसम का मिजाज फिर बदल गया। दिन के तापमान में 2.8 और रात में 1.9 डिग्री का इजाफा हुआ। दिन में धूप के बीच हल्के बादल भी छाए रहे। शहर में पांच दिन बाद दिन में पारा सामान्य से ऊपर पहुंच सका। इससे पहले 4 फरवरी को दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा था। मंगलवार को दिन का तापमान 29.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। 6 नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाय बिग की बुधवार को चलने वाली भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया है। इसके पहले सोमवार को चलने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट को भी कंपनी ने कैंसिल कर दिया था। भोपाल से अहमदाबाद के बीच पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलने से कंपनी ने फ्लाइट के दूसरे फेरे को कैंसिल कर दिया। जबकि, कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजे ई-मेल में 10 फरवरी तक फ्लाइट कैंसिल रखने का कारण ऑपरेशनल बताया है। 7 लोगों से प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा करने और उसे रिसाइकिल करने के लिए नगर निगम एक रोचक शुरुआत कर रहा है। निगम ने ‘प्लास्टिक राक्षस’ बनाया है। इसे घर-घर से प्लास्टिक खिलाया जाएगा। प्लास्टिक उपयोग पर रोक के लिए आम लोगों में जागरूकता के लिए यह पहल की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के 4 आर के कंसेप्ट के तहत यह नवाचार किया जा रहा है। 8 यदि ड्यूटी के दौरान कोई कर्मचारी कोरोना का टीका लगवाने जाता है तो वो ऑनड्यूटी ही माना जाएगा। हालांकि, इसके लिए उसे उसी दिन के टीकाकरण का सर्टिफिकेट लगाना होगा। ये व्यवस्था टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन विभागों के प्रमुखों को इस संबंध में सूचना दी गई है। दरअसल, टीकाकरण के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं।