Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2021

नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का अभी यह लाइन भी नहीं हुआ है । इससे पहले ही सियासत गरमाने लगी है । मंगलवार को राजधानी भोपाल 5 नंबर स्थित वाचनालय पर बने पुस्तकालय के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई । दरअसल नगर निगम द्वारा इस पुस्तकालय का लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कराया जा रहा था । इतने में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा अपने समर्थकों के साथ जा पहुंचे । और क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उन्हें आमंत्रित नहीं करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए । इस दौरान करीब 1 घंटे तक लोकार्पण स्थल पर हंगामा चलता रहा और पुलिस भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कार्यकर्ताओं को समझाइश देती रही । और इसी बीच पुलिस ने किसी तरह पीछे वाले रास्ते से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को लाकर पुस्तकालय का लोकार्पण करा दिया । जिस पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा ने आपत्ति जताई ।