नगरीय निकाय चुनाव आते ही भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं । मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उनकी मौजूदगी में सोशल मीडिया टीम ने आम जनता को कांग्रेस के सोशल मीडिया नेटवर्क से जुड़ने के लिए कैंपेन की शुरुआत की । विधायक सज्जन सिंह वर्मा और सोशल मीडिया टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के जरिए प्रदेश की जनता को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाएगा । यह कैंपेन तीन चरणों में पूर्ण होगा । पहले चरण में लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे कि वह कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ सकें । और दूसरे चरण में जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रजिस्टर कराया है उनकी एक्टिविटी को टीम द्वारा देखा जाएगा और उसके बाद तीसरे चरण में टीम के पैमाने पर खरा उतरने पर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा । विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस समय सच्चाई को कुचला जा रहा है इसलिए कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के जरिए सच्चाई को जनता के सामने लाएगी जबकि भाजपा द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है ।