बीच सड़क धरने पर बैठे शिवराज के मंत्री मंदसौर जिले के खेड़ा गांव में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जहां शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग धरने पर बैठे नजर आए. बताया गया कि मंत्री हरदीप सिंह डंग जब खेड़ा गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वे प्रशासन से ज्यादा कैपेसिटी वाला ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. लिहाजा ग्रामीणों की मांग को लेकर मंत्री खुद धरने पर बैठ गए. 2 अन्नदाता का अपमान मध्यप्रदेश में किसान और उसकी फसल के अपमान का मामला सामने आया है। घटना प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर तहसील कार्यालय की है। सोमवार को पाले से खराब हुई फसलों के सर्वे की मांग को लेकर कुछ किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों से बात करने आए नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार फर्श पर पड़ी गेहूं की बालियां देखकर भड़क गए। 3 CM से शिकायत की तो सिपाही ने धमकाया एक महिला ने पुलिस द्वारा उसके साथ किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी। नाराज पुलिसकर्मी ने महिला के गुरु भाई के घर पहुंचकर धमकी दे डाली। सिपाही ने घर में घुसकर कहा कि उसे तो हम पहले ही फंसवा देते और तुम लोग कुछ नहीं कर पाते। 4 कमलनाथ ने 10 फरवरी को बुलाई चुनाव प्रभारियों की बैठक मार्च-अप्रैल माह में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी कमर कसती नजर आ रही है। प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 10 फरवरी को चुनाव प्रभारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रत्याशी चयन पर चर्चा पर चर्चा होगी। 5 कांग्रेस का सर्वोच्च नेता ही अपरिपक्व - विश्वास सारंग निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोरों पर हैं । चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति ही भ्रष्टाचार की रही है और यही बताने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का सर्वोच्च नेता ही अपरिपक्व हो वह पार्टी के नेताओं को क्या प्रशिक्षण देगा । 6 बीकॉम की छात्रा ने लगाई फांसी बी.कॉम फाइनल इयर की छात्रा ने घर में सुसाइड कर लिया। छात्रा घर के पास ही निर्माणाधीन मकान के बाथरूम में फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन आशंका है कि खुदकुशी के पीछे पढ़ाई एक कारण हो सकता है। 7 भोपाल में आज से पुलिसकर्मियों को भी टीका लगना शुरु भोपाल में अब पुलिसकर्मियों यानी फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना का वैक्सीन लगना आज से शुरू हो गया। सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वैक्सीन सेंटर पहुंचे भोपाल ADG ए साईं मनोहर ने टीका लगवाया। उनके बाद डीआईजी इरशाद वली ने भी वैक्सीन लगवाया। ADG मनोहर ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में सड़क पर रहकर अपनी ना केवल ड्यूटी की, बल्कि अपनी जान तक कुर्बान की। 8 जनवरी में अब तक 695 गुंडों के खिलाफ की गई कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में सोमवार को कलेक्टरों, कमिश्नर और एसपी, आईजी की बैठक ली। इस दौरान अफसर जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। । बैठक में बताया गया कि 1 से 31 जनवरी तक 695 गुंडों पर कार्रवाई की गई। इनमें से 37 पर रासुका लगाई गई। 9 शिवराज के मंत्री-विधायक वेलेंटाइन डे पर चलाएंगे साइकिल वेलेंटाइन डे पर बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके विधायक बेटे और शिवराज मंत्रिमंडल के कई मंत्री और विधायक आपको साइकिल चलाते नज़र आएंगे. जगह होगी इंदौर. दरअसल इंदौर में 14 फरवरी को साइक्लोथॉन होने जा रहा है. इसमें दो हजार साइकलिस्ट शामिल होंगे. 10 एनएचएम कार्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने हेल्थ मिशन के कार्यालय के समक्ष धरना दिया । मेडिकल विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार ने बताया कि छात्रों की परीक्षा होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा गड़बड़ी की जा रही है । 11 तेजी से पलट सकता है मौसम मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से पलट सकता है. अगले 24 घंटों में भोपाल सहित प्रदेश के 8 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मौसम अचानक ठंडा होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.