राज्य
वेलेंटाइन डे पर बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके विधायक बेटे और शिवराज मंत्रिमंडल के कई मंत्री और विधायक आपको साइकिल चलाते नज़र आएंगे. जगह होगी इंदौर. दरअसल इंदौर में 14 फरवरी को साइक्लोथॉन होने जा रहा है. इसमें दो हजार साइकलिस्ट शामिल होंगे.सभी लोग साइकिल पर सवार होकर शहर के पितृ पर्वत तक जाएंगे. कोविड-19 को देखते हुए साइक्लोथॉन की थीम साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ रखी गई है. इस साइक्लोथॉन को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और ऑल इंडिया साइकिल फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय हरी झंडी दिखाएंगे.उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय,कृषि मंत्री कमल पटेल, तुलसी सिलावट साइकल चलाते नजर आएंगे.