राज्य
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने की बात कही । और सरकार द्वारा पहली प्राथमिकता के साथ लापता बालक बालिकाओं को ढूंढने के लिए किए गए कामों की तारीफ भी की । तो वहीं उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वह जनता की सेवा और प्रदेश के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत करें । और अपना बेहतर परफॉर्मेंस करके दिखाएं । जो अधिकारी बेहतर काम करेगा वह पथ पर रहेगा । और जो अधिकारी काम में लापरवाही करेगा उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए ।