नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोरों पर हैं । चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । हालांकि प्रशिक्षण शिविर को लेकर अभी स्थान और तारीख तय नहीं हुई है । कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति ही भ्रष्टाचार की रही है और यही बताने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । कांग्रेस में दिल्ली से लेकर भोपाल तक सिर्फ भ्रष्टाचार की बात होती है । इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का सर्वोच्च नेता ही अपरिपक्व हो वह पार्टी के नेताओं को क्या प्रशिक्षण देगा । विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को पप्पू गांधी बताया ।