राज्य
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा हर प्रकार के माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । तो वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री निवास से लेकर ब्लॉक स्तर तक माफियाओं का राज था और उन माफियाओं के तार सीधे कमलनाथ से जुड़े थे ।