राज्य
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शनिवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कांग्रेस पर किसान आंदोलन को लेकर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश को अस्थिर करने का काम कर रही है । और खून की खेती करने का काम कांग्रेस कर रही है । क्योंकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी द्वारा ही इस तरह के बयान दिए गए हैं । जबकि इन तीनों कृषि कानूनों से किसानों को लाभ होगा । लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है । इसलिए विपक्ष इस तरह के हथकंडे अपना रहा है ।