राज्य
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने इसे उनका अपना एक विजन बताया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उमा भारती पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हैं । और इस तरह के सामाजिक बुराइयों को जन जागरण अभियान के जरिए ही दूर किया जा सकता है । हालांकि उन्होंने इस दौरान उमा भारती के इस अभियान का सीधे तौर पर समर्थन नहीं किया और वह सवाल से बचते नजर आए ।