शिकारियों का पीछा कर रहे फॉरेस्ट गार्ड की गोली मारकर हत्या देवास जिले के पुंजापुरा रेंज के रतनपुर जंगल में बीट गार्ड की शिकारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले 52 साल के बीट गार्ड मदनलाल वर्मा ने जब शिकारियों को जंगल में देखा तो उनका बाइक से पीछा किया। वह चलती बाइक से ही उनका वीडियो बनाने लगे और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। जवाब में एक शिकारी ने बंदूक निकाल ली और लहराने लगा। उसके बाद शिकारी ने फायर कर दिया। गोली लगने से तड़पते-तड़पते गार्ड ने वहीं दम तोड़ दिया। नाले में कूदकर टी आई ने बचाई अपनी जान शुक्रवार सुबह जलालपुर में चंबल से रेत ला रहे माफिया ने पेट्रोलिंग कर रहे टीआई पर हमला बोल दिया। माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी। इस दौरान टीआई ( सुधीर सिंह उनके बीच में घिर गए। उन्होंने टीआई को पीटा और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। टीआई ने नाले में कूदकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। रिटायर होकर फौजी घर लौटा तो गांव वालों ने स्वागत में बिछा दीं अपनी हथेलियां नीमच के जीरन गांव में एक रिटायर फौजी का ऐसा स्वागत किया गया कि वो मिसाल बन गया. गांव वालों ने उसे सिर आंखों पर बैठा लिया. सेना और सैनिक के सम्मान के यह पल सबके लिए यादगार बन गए. 17 साल के अपने सफर में जवान करगिल और सियाचिन में भी तैनात रह चुका है. अचानक शिवराज से मिले कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज से उनके निवास में मुलाकात की.. जहां कमलनाथ ने शिवराज से कई मुद्दों पर बात की. इन मुद्दों में किसान आंदोलन, कृषि कानून, प्रदेश के विकास सहित मामले शामिल थे. बताया जाता है कि कमलनाथ ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर भी शिवराज से चर्चा की है. भोपाल-अहमदाबाद के बीच आज से उड़ान शुरू नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग ने भोपाल से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। भाजपा की सरकार में नहीं बढ़ रही महंगाई - विश्वास सारंग पेट्रोल डीजल , गैस सिलेंडर , खाद्यान्न सामग्री , सहित अन्य चीजों पर बढ़ती महंगाई को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया । कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई नहीं बढ़ रही है । बल्कि आर्थिक अनुशासन का पालन करते हुए सरकार विकास कार्यों का काम कर रही है । और जनता की सेवा में लगी है । कांग्रेस विधायकों की खजुराहो में होगी ट्रेनिंग मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने जा रही हैं। कांगेस ने अपने विधायकों की ट्रेनिंग करने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अपने विधायकों को खजुराहो लेकर जाएगी। BJP के विधायकों का कैंप उज्जैन में नगरीय निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा भी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने जा रही हैं। बीजेपी का कैंप 12-13 फरवरी को उज्जैन में लगेगा। पहले यह 13 व 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित किया जा रहा था, लेकिन होटल व रिसार्ट खाली नहीं होने के कारण इसे उज्जैन में करने का निर्णय गया है। \ MP में छात्रों को मिलेगा यह लाभ शासकीय/स्वशासी चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग महाविद्यालयों एवं शासकीय पैरामेडिकल संस्थानों में पढ़ रहे चिकित्सा शिक्षा के छात्रों को स्वास्थ्य बीमा एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का कवच दिया जाएगा। इसमें चिकित्सा शिक्षा छात्र को उनके संपूर्ण अध्ययन अवधि में राज्य सरकार द्वारा बीमा दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की नई भूमिका यातायात पुलिस अब एक नई भूमिका में नजर आएगी। यातायात सुरक्षा माह में स्पेशल ट्रैफिक स्कॉट के जवानों को फर्स्ट एड की स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। 108 की डॉक्टरों की टीम उन्हें ट्रेनिंग दे रही है ताकि घायल को हॉस्पिटल ले जाने से पहले या 108 एंबुलेस आने से पहले जवान ही घायल या दुर्घटनाग्रस्त को प्राथमिक उपचार दे सकें। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत नाजुक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत चिंताजनक हो गई है। दिल्ली एम्स की टीम भी शुक्रवार सुबह भोपाल पहुंच गई थी। उनके फेफड़ों में 92% तक संक्रमण फैल चुका है। इसे देखते हुए एयर एंबुलेंस से चौहान को दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।