Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Feb-2021

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज फ्लायबिग एयरलाइन्स की अहमदाबाद-भोपाल के बीच फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि फ्लाइबिग एयरलाइंस की फ्लाइट भोपाल से शुरू हुई है। यह एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से निवेश भी बढ़ेगा और टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारे यहां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरें, धार्मिक स्थल तथा कान्हा नेशनल पार्क जैसे अनेक रमणीय स्थल बरबस ही पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। इससे पर्यटकों का आवागमन सुगम और सुचारू हो सकेगा। मैं फ्लाइबिग एयरलाइंस को शुभकामनाएँ देता हूँ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपको प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं व्यापारिक स्थानों तक एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।