ऑनलाइन ठगों से निपटने के लिए अब सायबर सेना मदद करेगी। ये सायबर सिपाही तीन तरह के होंगे। पहले-गैरकानूनी सामग्री की जानकारी जुटाकर पीडि़तों की ऑनलाइन मदद करेंगे। दूसरे-सायबर फ्रॉड और उससे बचाव को लेकर जागरूक करेंगे। तीसरे-सायबर विशेषज्ञ होंगे, जो गंभीर मामलों में सीधे मदद करेंगे। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बाकायदा एक वेबसाइट बनाकर ऐसे विशेषज्ञों को जोडना शुरू कर दिया है, जो सायबर के जानकार हैं। इन्हें सायबर वॉलंटियर्स नाम दिया जा रहा है। इसी नाम से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वेबसाइट भी बनाई है। इसके जरिए देशभर का कोई भी नागरिक सीधे जुड़ सकता है। कोरोना टीकाकरण के समय में बढ़ोतरी की जा रही है। अब इसे शाम 6 बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में चुनिंदा केंद्रों पर ही देररात तक टीके लगाने की सहूलियत होगी। शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जा रही है। पहले ही दिन शहर के अलग-अलग इलाकों के करीब 10 केंद्रों पर रात 10 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। दरअसल, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के लिए पहले सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। अब पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त आपको अपने एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एजुकेशनल प्रूफ के लिए उन दस्तावेजों की फोटो क्लिक करके या स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। विदेश मंत्रालय ने अब डिजी लॉकर को पासपोर्ट सेवा के साथ इंटीग्रेटेड कर दिया है। इसके चलते अब आवेदक पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त ही डिजी लॉकर से ही दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा अब आवेदकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) जाते वक्त भी अपने दस्तावेजों की ओरिजनल प्रति या अटेस्टेड फोटो कॉपी भी ले जाने की जरूरत नहीं होगी। भोपाल में मौसम के तेवर बदल गए। दिन में 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बादल भी छाए। इस वजह से दिन के तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट हुई। रात के तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ। मौसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर पीके साहा ने बताया कि गुरुवार को दिन का तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। बादल छाने से दिन में पारे की चाल भी धीमी थी। रात का तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया। कोरोना के चलते इम्युनिटी और फिटनेस को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ी है। इसके चलते शहर में साइकिलों की बिक्री 100 फीसदी तक बढ़ गई है। हालात यह हैं कि पसंदीदा साइकिल के लिए लोगों को 15 से 20 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। वजह- कंपनियां मांग ही पूरी नहीं कर पा रही हैं। अभी गियर और अन्य खास फीचर वाली विदेशी साइकिलों की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक पहुंच गई है। यह साइकिलें 5 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए में आ रहीं हैं। प्राइवेट स्कूलों के योग्य, अतिरिक्त योग्यताधारी और अपने विषय के अलावा अन्य विषयों का ज्ञान रखने वाले शिक्षकों को अब अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढ़ाने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के विषयवार व गतिविधि के हिसाब से क्लस्टर बनेंगे। क्लस्टर में शामिल प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को उनके नजदीक के सरकारी स्कूल में सप्ताह में, पखवाड़े में व उनकी इच्छा के अनुसार पढ़ाने या गतिविधि करवाने का मौका मिल सकेगा। राजधानी में इस तरह का प्रयोग सबसे पहले उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जिनमें सरकारी स्कूल तो हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों की तुलना में विषयवार शिक्षकों की कमी अक्सर बनी रहती है। प्रदेश का बजट 26 फरवरी को आ सकता है। वित्त विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है। विस सचिवालय इसकी तैयारियों में जुटा है। कोरोना का प्रकोप कम होने के बावजूद सत्र के दौरान सभी सावधानियां बरती जाएंगी। विधानसभा में प्रवेश सीमित ही रखा जाएगा। सभी विधायकों के लिए विधानसभा परिसर और एमएलए रेस्ट हाउस में कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी। भाजपा विधायकों की ट्रेनिंग जगह बदल सकती है। वेलेंटाइन-डे के कारण मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या ज्यादा है। होटलों में पहले से बुकिंग है। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में विधायकों के साथ 175 प्रतिनिधि (डेलीगेट) शामिल होने हैं। भाजपा को करीब 100 से 150 कमरों की जरूरत है। इतने कमरे मिल नहीं रहे। इसी को देखते हुए किसी नई जगह पर विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग किया जाएगा। यह जगह एक-दो दिन में तय हो जाएगी। उज्जैन, खजुराहो या जबलपुर के बारे में किया जा रहा है