Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Feb-2021

भोपाल - 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की मध्यप्रदेश की सत्ता में बापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्‍ठ नेता उमा भारती अब अपने तीखे तेवर से भाजपा को संकट में डाल रही है। उन्‍होंने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाते हुए मंगलवार सुबह कई ट्वीट किए और कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को मैंने अपना हीरो एवं आदर्श माना। जब मैंने अपने लेख में उन्हें अपना हीरो और आदर्श कहा तो बहुत लोग प्रसन्न हुए और कुछ लोग नाराज भी हुए। उन्होंने लिखा कि स्वामी भारत की राजनीति के सर्वाधिक बुद्घिमान, भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ वाले विद्वान हिंदू हैं। उमा ने यह भी कहा कि मेरे नेता अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और राजमाता सिंधिया हैं। इससे पहले उमा ने लिखा था कि यह कलयुग की त्रासदी है कि हंस मोती की जगह दाना चुगते हैं और कौए खीर खाते हैं, लेकिन मैंने डॉ. स्वामी को हमेशा प्रसन्न एवं गौरवान्वित पाया। यह शायद इसलिए है कि उन्होंने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। मैं भी उनके जैसे बनने की कोशिश करती हूं। गौतलब है कि गौरतलब है कि उमा भारती ने लोकसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्हें भाजपा की नई टीम में भी कोई पद नहीं मिला। कुछ दिन पहले ही उन्होंने मध्य प्रदेश सहित तमाम भाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी किए जाने का ट्वीट किया था। हाल ही में उन्होंने राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी पर एक लेख लिखा था। जिसमे उमा ने सुब्रमण्यम स्वामी की जमकर तारीफ की थी।