Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
09-Oct-2020

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि टी20 क्रिकेट काफी अच्छी तरह से चल रहा है और इसके प्रारुप में बदलाव की अभी जरुरत नहीं है पर एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की अनुमति दी जा सकती है। टी20 में बल्लेबाजों के हावी होने के साथ ही सपाट पिचों पर गेंदबाजों के पास अवसर नहीं होने को लेकर गावस्कर ने कहा कि तेज गेंदबाजों को हर ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति दी जाये और बाउंड्री भी थोड़ी बड़ी की जानी चाहिये।’’ अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कहा है कि लियोनन मेसी के क्लब के साथ बने रहने से बार्सीलोना को लाभ होगा। कोच ने कहा कि मेसी के रहने से राष्ट्रीय टीम को विश्व कप क्वालीफायर में आसानी होगी। मेसी इस सत्र के बाद क्लब छोड़ना चाहते थे पर क्लब की कानूनी कार्रवाई की धमकी के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। क्लब ने कहा था कि मेसी करार समाप्त होने के पहले एकतरफा तरीके से अलग नहीं हो सकते। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से पहले के फिटनेस स्तर को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को धीरे-धीरे प्रयास करना होगा। लॉकडाउन के दौरान टीम तकरीबन छह महीने तक खेल से दूर रही। रीड ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण विशेषकर बुनियादी व्यक्तिगत जरूरी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को छोटे समूहों में अभ्यास करने में आसानी होती है, जिसमें पर्याप्त सामाजिक दूरी होती है।’’ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एआईएफएफ द्वारा समर्थित इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) कोरोना महामारी के बाद देश में शुरू होने वाली पहली बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।। गोवा में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘ एआईएफएफ ने सबसे पहले देश में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की दिशा में पहला कदम उठाया है। यह इसलिए संभव सका है क्योंकि सभी हितधारक इसके लिए काम कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर ने टी20 में कुछ नियम परिवर्तन का सुझाव दिया है जिन्हें खेल के सबसे छोटे रूप के सांसदों द्वारा गंभीरता से माना जा सकता है। गेंदबाजों को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने कहा कि टी 20 प्रारूप में 2 बाउंसरों को अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाजों के लिए एक अतिरिक्त ओवर की अनुमति दी जा सकती है जो उन्हें एक मैच में पांच ओवरों डालने के रूप में देखा जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन ने वार्नर के टीम की डैथ ओवरों की समस्या का समाधान कर दिया है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट लगने के कारण आईपीएल 2020 के पूरे सत्र से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह 22 वर्षीय पृथ्वी राज यारा को टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में टी नटराजन, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल के कंधों पर अब गेंदबाजी का दारोमदार है। शहर के फुटबॉल क्लब भवानीपुर एफसी ने यहां खाली स्टेडियम में खेले गए आईलीग क्वालीफायर के शुरुआती मुकाबले में एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड को 2-0 से हराया जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद खेल गतिविधियां दोबारा शुरू हुईं। साल्ट लेक स्टेडियम में हुए मैच के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों को सेनिटेशन टनल से गुजरना पड़ा और उनका तापमान जांचा गया। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने देश का दौरा करने वाली जिम्बाब्वे टीम को अन्य टीमों की तुलना में कमजोर करार करते हुए कहा कि आगामी सीरीज युवाओं को आजमाने का अच्छा मंच होगा। पाकिस्तानी टीम मुल्तान और रावलपिंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे की टीम इस महीने देश में पहुंच रही है।