Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
08-Oct-2020

चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मजबूत स्थिति में होने के बावजूद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में 10 रन की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘बीच के ओवरों में उन्होंने दो या तीन ओवर काफी अच्छे फेंके। हमने इस दौरान विकेट गंवाए। अगर इस चरण के दौरान हमारी बल्लेबाजी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था। दिग्गज महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को हरियाणा के खेल विभाग में उप निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने मीडिया को बताया कि राजनीति में सक्रिय तौर पर भाग लेने और बिहार में विधानसभा चुनावों के अलावा बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव में कैंपेन करने के चलते यह फैसला किया। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने कहा कि केएल राहुल को भारतीय टीम में केवल बल्लेबाज के तौर पर रखा जाना चाहिये और उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिये। लारा ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत बेहतर रहेंगे क्योंकि वह पिछले एक साल में काफी परिपक्व हुए हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और इस साल के शुरू में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विकेटकीपर के रूप में शानदार भूमिका निभाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी। यह दिन-रात्रि का मुकाबला रहेगा। इस रिपोर्ट के अनुसार एडीलेड ओवल में टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक सप्ताह के अंतर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निवेदन को स्वीकार कर लिया है। अनुभवी महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिये इटली और फ्रांस में 52 दिन के ट्रेनिंग-कम-टूर्नामेंट दौरे में नहीं जाएंगी। छह बार की विश्व चौम्पियन मेरीकॉम इस समय डेंगू से उबर रही हैं और उन्होंने कोरोना महामारी के कारण इस यात्रा से इंकार कर दिया है। मेरीकॉम ने कहा कि मैं डेंगू के कारण पिछले दो सप्ताह से बीमार हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं पर अभी यात्रा नहीं करूंगी। मैं दिल्ली में रहूंगी और यहीं ट्रेनिंग करूंगी। फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एक मैच में लगे फिक्सिंग के आरोपों की जांच शुरू हो गयी है। फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग की जांच में विशेषज्ञता रखने वाले अधिकारी इस जांच में शामिल हैं। ये जांचकर्ता इससे पहले पेशेवर टेनिस में निचले स्तर पर मैच फिक्सिंग मामलों की बेल्जियम के अधिकारियों के साथ जांच कर चुके हैं। भारत के बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन संधू ने पेनसेलवेनिया के एक निजी हाईस्कूल फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी से अनुबंध किया है। अमन भारत में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) अकादमी से जुड़े हुए हैं। 18 वर्षीय अमन भारतीय एनबीए अकादमी के तीसरा पुरुष खिलाड़ी हैं जिसे अमेरिका में हाईस्कूल बास्केटबॉल छात्रवृत्ति मिली है। संधू साल 2017 में एनबीए अकादमी से जुड़े थे। हीरो आई लीग क्वालीफायर 2020 का प्रसारण 1 स्पोर्ट्स पर किया जायेगा जिससे कोरोना वायरस के कारण सात महीने से देश में बंद खेल प्रतियोगिता बहाल होंगी। क्वालीफायर को लेकर देश भर के फुटबाल प्रशंसकों में काफी दिलचस्पी बन गयी है जिसमें पांच टीमें, मोहम्मडन एससी, भवानीपुर एफसी, एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड, एआरए एफसी और गढ़वाल एफसी आई लीग 2020-21 सत्र के लिये एक स्थान हासिल करने के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी। इंग्लैंड की शीर्ष डिविजन रग्बी लीग के नियमित सत्र के अंतिम दौर के अहम मुकाबले को बुधवार को रद्द कर दिया गया क्योंकि इसमें खेलने वाली एक टीम के 27 सदस्य पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए गए। सेल शार्क्स ने कहा है कि वह निराश है कि वोरसेस्टर वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में वे नहीं खेल पाए क्योंकि नवीनतम परीक्षण में क्लब के आठ और सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिये क्रिकेट में वापसी करने को कहा। स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट शृंखला के बीच से हट गये थे। वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गये थे जो मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित हैं।