Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
07-Oct-2020

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स पर 57 रन की आसान जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाने के बाद कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा उनकी टीम के फील्डिंग ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सूर्य कुमार यादव की जम कर तारीफ की. सूर्य कुमार यादव ने 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। शानदार लय में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव ने कहा कहा कि उनकी टीम आईपीएल में हर विभाग में ‘सही’ कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सत्र में शानदार आगाज किया है जहां पांच मैचों में चार जीत के साथ टीम तालिका में शीर्ष पर है। सॉव ने सोमवार को रॉयल चौलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की पारी खेल कर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलायी। आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने मंगलवार को इस आशंका को खारिज कर दिया कि आईपीएल में खेल रहे प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स सहित टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ दिसंबर में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले लाल गेंद से अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चोट के कारण आईपीएल 13 से बाहर हो जाने से अब इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मुंबई इंडियंस के लसित मलिंगा के रिकॉर्ड को चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला से ही खतरा रह गया है। मुंबई इंडियंस के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मलिंगा निजी कारणों से इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही हट गए थे। पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम में अब एक नया तेज गेंदबाज पाकिस्तान की टीम में शामिल होकर भारत के खिलाफ खेलना चाहता है। इस खिलाड़ी का नाम महिंदर पाल सिंह है। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मेरे लिए पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के किसी भी स्तर पर खेलना बहुत मायने रखता है। अगर आप किसी भी क्रिकेटर से पूछेंगे, तो वह कहेगा कि वह उच्च दबाव वाले मैचों में खेलना चाहता है, बड़े मौके जहां दुनिया देख रही है। अपने जमाने के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै का मानना है कि रानी रामपाल की कप्तानी और सविता पूनिया जैसी गोलकीपर की मौजूदगी में भारतीय महिला हॉकी टीम अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक में चौंकाने वाले परिणाम देने में सक्षम है। पिल्लै ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के कार्यक्रम में कहा कि हमारे पास रानी के रूप में सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। मुझे लगता है कि रानी और गोलकीपर सविता टीम को पोडियम तक पहुंचा सकती हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर नवनीत कौर का मानना है कि महिला खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने के अभी सबसे अच्छे अवसर हैं। नवनीत ने साल 2014 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 79 मैच खेले हैं। नवनीत ने कहा, ष्मुझे लगता है कि 2018 महिला विश्व कप, एशिया कप, एशियाई खेलों और एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल के बाद से टीम ने कई क्षेत्रों में सुधार किया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारी अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को कम खर्चीला बनाने पर काम कर रहे हैं। आयोजकों का प्रयास है कि ओलंपिक खेल सादगी से होने चाहिये। कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। एक अध्ययन में पहले ही इसे अब तक का सबसे अधिक खर्च वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक बताया गया था। आईओसी कार्यकारी बोर्ड द्वारा अब कटौती की समीक्षा कर रहा है। पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं। बांगर के अनुसार ऋषभ बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं जिससे मध्य क्रम में टीम को अच्छा संतुलन मिलेगा। ऋषभ ने आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 171 रन बनाये हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ ) ने अपने एक अहम फैसले में अपने सभी प्रशिक्षकों को भी साल में दो बार फिटनेस परीक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं। साइ ने प्रशिक्षकों से अपने फिटनेस परीक्षण के रिकॉर्ड की निजी फाइल तैयार करने को भी कहा है। साई ने अपने बयान में कहा, ‘फिटनेस परीक्षण आयु से जुड़े फिटनेस प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों पर निर्धारित किया जाएगा।’ भारत की टायर निर्माता कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 क्रिकेट लीग ‘बिग बैश लीग’ में खिताबी प्रायोजक बनी है। बीकेटी इस लीग की साझेदारी के बाद इसके सबसे बड़े प्रायोजकों की सूची में भी शामिल हो गई है। कंपनी ने साल 2018 में बीबीएल के साथ करार किया था और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ समझौते के तहत इस करार को और आगे बढ़ाया है।