Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
06-Oct-2020

रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में जैसे ही 10 रन का आंकड़ा पार किया वह ट्वंटी-20 क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली इसीके साथ ओवरऑल क्रिकेटरों की सूची में सातवें स्थान पर आ गए हैं। कोहली के सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने 9000 रन बनाने के लिए दूसरी सबसे कम पारियां खेली हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यवधान के बावजूद 2021 में पहली विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल के आयोजन की योजना बना रहा है। आईसीसी ने इससे पहले 2013 और 2017 में दो बार टेस्ट चौंपियनशिप को स्थगित कर दिया था और लग रहा था कि इस बार भी उसे फाइनल के आयोजन को टालना पड़ सकता क्योंकि महामारी के कारण कई अन्य प्रतियोगिताएं भी स्थगित कर दी गयी हैं जिनमें टी20 विश्व कप भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के दिवगंत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। उनके पिता भी 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। रोहन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि वह डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कुछ मामलों की सुनवाई होनी है। अफगानिस्तान के क्रिकेटर नजीब ताराकई मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गए। कार दुघर्टना के बाद नजीब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। 29 साल के ताराकई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वह कोमा में चले गए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भूतपूर्व मीडिया मैनेजर एम. इब्राहिम मोमंद ने यह खबर दी है। शुक्रवार को उन्हें एक कार ने तब टक्कर मार दी, जब वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। अमेरिका में एक हाई स्कूल वॉलीबाल मैच में हिजाब पहनने के कारण एक खिलाड़ी को मुकाबले में उतरने नहीं दिया गया। उस लड़की को हिजाब उतारने को कहा गया लेकिन उसने मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नजाह अकील नाम की यह महिला खिलाड़ी 15 सितंबर को मैच से पहले वॉर्म-अप कर रही थीं, तभी उनके कोच ने उन्हें बताया कि रेफरी ने उन्हें हिजाब के साथ खेलने से मना कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दुबई के मैदान पर दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग किया था। इस बार मांकडिंग की वजह से अश्विन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। ये सारा मामला तब हुआ जब रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अश्विन ने आरोन फिंच को मांकडिंग करने की कोशिश की। पांच में से चार मैच जीतकर आईपीएल 2020 की अंक तालिका में पहले नंबर पर आने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश दिखे। उन्होंने अपने बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। श्रेयस ने कहा- हमारी रणनीति निडर होने और पूरी स्वतंत्रता के साथ खेलने की थी। हमें अपने पक्ष में अच्छे युवा मिले हैं, इसलिए हमें बस बाहर जाने और अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने की आवश्यकता है। भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के लिए कोविड-19 के व्यवधान के कारण लय खोना निराशाजनक रहा है, लेकिन वह 13 अक्टूबर से डेनमार्क ओपन के साथ बहाल हो रहे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में पूरे दमखम के साथ खेलने का इंतजार कर रहे है।19 साल के लक्ष्य के लिए 2019 शानदार रहा था जब उन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर 100 के दो खिताब सहित पांच टूर्नामेंटों में जीत का परचम लहराया था। 209 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद को वार्नर और बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन मध्यक्रम में केन विलियमसन के पैवेलियन लौटते ही हैदराबाद पूरी तरह बिखर गई और मैच गंवा बैठी। विलियमसन का तीन रन पर विकेट उनके हमवतन और मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा, मेरा काम क्रीज के कोणों का उपयोग करना होता है। मैं वास्तव में विलियमसन को नेट्स में बहुत ज्यादा आउट नहीं करता हूं। क्योंकि वह स्ट्रॉन्ग है। नॉर्वे क्लासिकल शतरंज प्रतिस्पर्धा के पहले चरण मे मेजबान देश के विश्व चौम्पियन मेगनस कार्लसन आठ माह बाद शतरंज बोर्ड पर इपनी चाल चलते नजर आएंगे। कोविड 19 के आने के बाद से ही कार्लसन ने किसी भी क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे मुकाबला नहीं खेला है। पहले राउंड में कार्लसन का सामना होगा पूर्व फीडे विश्व कप विजेता अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से। प्रतिष्ठित सीरि ए मैच स्पर्धा में युवेंटस के विरुद्ध खेलने नहीं पहुंची फुटबॉल टीम नपोली को अंक गंवाने पड़ सकते हैं क्योंकि इटली की इस लीग के जज युवेंटस को 3.0 से विजयी घोषित कर सकते हैं। अपने दो खिलाड़ियों के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नपोली की टीम मैच खेलने तूरिन नहीं गई क्योंकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसे पृथकवास पर रहने के लिए कहा था। शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर को फिर से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी यात्रा करने के लिये तैयार नहीं थे,जबकि बाकी खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित परिसर में खेल की सुविधाएं शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।