Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
05-Oct-2020

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार सीजन का दूसरा मैच जीतकर राहत की सांस ली। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी खुशी ओपनर्स द्वारा रन बनाना रही। दोनों ओपनर्स ने 181 रन की अटूट साझेदारी कर चेन्नई को मैच जितवा दिया। मैच जीतने के बाद धोनी ने बताया कि आखिर कैसे उनकी टीम परफार्मेंस सुधारने में कामयाब रही। धोनी ने कहा- हमने बस छोटी चीजों को सही किया। हमें प्रक्रिया में पूरा विश्वास था। हम आज की तरह की शुरुआत के लिए देख रहे थे। यहीं से अनुभव मायने रखता है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने सीजन में चौथा मैच गंवाने के बाद कहा कि बहुत सारी गेंमों में हारने की तरह होकर काफी अटपटा लगता है। हमें और बेहतर और बेहतर तरीके से वापस आने की जरूरत है। यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है जहां हम गलत हो रहे हैं, यह बस जिम्मदारियों को सही तरीके से निभाने के बारे में हैं। जब हमने बल्लेबाजी शुरू की, तो विकेट थोड़ा रुक गया और जब स्पिनर वहां आए तो कुछ टर्न देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शरजहां के मैदान पर खेले गए मैच में अपने आईपीएल इतिहास के 100 कैच पूरे कर लिए। बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने की बात करें तो इस समय कोलकाता के दिनेश कार्तिक आगे चल रहे हैं। उन्होंने 103 कैच लपकी हैं। बहरहाल, 188 मैच खेल चुके धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 39 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सीएसके के खिलाफ 63 रन की पारी खेलने के बाद अब केएल राहुल के आईपीएल 2020 में 302 रन हो गए हैं। इस मामले में उनके बाद किंग्स इलेवन के मयंक हैं जो 272 रन के साथ दूसरे, फाफ डु प्लेसिस 242 रन के साथ तीसरे, रोहित शर्मा 176 रन के साथ चौथे और डेविड वार्नर 175 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहले की तरह नहीं होगी। इण्डियन एथलेटिक्स फेडरेशनस (एएफआई) ने राष्ट्रीय और जोनल चैंपियनशिप व प्रतियोगिताओं को कराने के लिए स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है उसमें जश्न की मनाही है। यही दिशानिर्देश राज्य इकाइयों को भी लागू करने पड़ेंगे। हाल में हुई एएफआई की हुई बैठक में तय किया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी प्रकार की सावधानी रखी जाएगी। राष्ट्रमंडल खेलों 2026 की मेजबानी के दावेदार हैमिल्टन शहर की बोली समिति ने निशानेबाजी को प्रस्तावित सूची में शामिल नहीं किया है। वहीं इससे पहले बर्मिंघम 2022 खेलों से भी निशानेबाजी को बाहर रखा गया था हालांकि बाद में भारत के दबाव के बाद इसे शामिल करना पड़ा था। निशानेबाजी साल 1970 को छोड़कर 1966 से हर बार इन खेलों में शामिल रहा है। पूर्व महिला हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर ने कहा है कि अच्छा खेल दिखाने की प्रतिबद्धता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मैच खेलने से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। दीपिका के अनुसार भारतीय टीम अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक खेलों में शीर्ष-4 में जगह बना सकती है। भारतीय टीम ने पिछले साल लगातार दो टूर्नमेंट जीतकर शानदार लय में है और उसने इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय टीमों के लिए आयोजित केंद्रीकृत ट्रेनिंग कार्यक्रम से पिछले कुछ वर्षों में टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। रूपिंदर ने साथ ही कहा कि कुछ ही अंतरराष्ट्रीय टीमें हैं, जिनके पास इतना शानदार सेट-अप है, जिसमें सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी एक ही परिसर में रहते हैं। रूपिंदर ने हॉकी इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, 'हम दुनिया की उन कुछ टीमों में से एक हैं, जिनका केंद्रीकृत कोचिंग कार्यक्रम है जिसमें कोर ग्रुप के सभी खिलाड़ी एक साथ रहते हैं, अभ्यास करते हैं और पूरे साल प्रतिस्पर्धी मैच खेलते हैं।' ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं। स्टोक्स अपने पिता की बिमारी के कारण अभी तक न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ थे। स्टोक्स को टीम में शामिल होने से पहले आईपीएल 2020 के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार छह दिनों के पृथकवास से गुजरना होगा।