Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
03-Oct-2020

पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच बनाया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा कि वाल्श साल 2022 के अंत तक महिला टीम की तैयारी और विकास का नेतृत्व करेंगे, जिसमें एकदिसवसीय विश्व कप और टी-20 विश्व कप भी शामिल हैं। वाल्श ने इससे पहले बांग्लादेश की पुरुष टीम के साथ सहायक कोच के रूप में काम किया था और बाद में वेस्टइंडीज की महिला टीम के साथ एक अल्पकालिक अनुबंध पर काम किया। महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने इस बात पर खुशी व्यक्त की है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ के दौरान चार महिला टी 20 खेलों का आयोजन होगा। शैफाली का कहना है कि वह वापसी के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। बीसीसीआई शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 4 से 9 नवंबर तक महिलाओं के चौलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी नेआगामी 2020-21 के इंडियन सुपर लीग फुटबॉल (आईएसएल) फुटबॉल सत्र से पहले स्ट्राइकर वीपी सुहैर के साथ करार किया है। फॉरवर्ड सुहैर ने इससे पहले आई-लीग चौंपियन मोहन बागान के साथ 2019-20 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 16 मैचों में दो गोल किये किये थे। सुहैर अब 2020-21 सत्र के लिए हाईलैंडर्स टीम के साथ नजर आयेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने राष्ट्रीय चौंपियनशिप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कोरोना महामारी के कारण छह माह तक रुके रहने के बाद यह प्रतियोगिताएं फिर आयोजित की जा रही हैं। उसने इस वर्ष और अगले साल ओलंपिक तक की प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शुरुआत 26 अक्तूबर को पटियाला में दो दिवसीय राष्ट्रीय थ्रो चौंपियनशिप से होगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में 21 व 22 नवम्बर को नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप आयोजित की जाएगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी फॉरवर्ड रमनदीप सिंह ने कहा है कि पिछले फॉर्म और फिटनेस को हासिल करना सबसे अहम रहेगा। रमनदीप ने देश भर में फिर से शुरू हुई हॉकी गतिविधियों पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने साथ ही युवा खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया कि वे हॉकी इंडिया द्वारा प्रदान किए गए सभी मानदंडों और एसओपी का पालन करें। कोरोना महामारी के कारण इस साल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के न होने से वह ज्यादा परेशान नहीं है। मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी मेंटॉर जहीर खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में ही कायरन पोलार्ड की शानदार फॉर्म टीम के लिए श्शानदार संकेतश् हैं। पोलार्ड का कैरिबियाई प्रीमियर लीग में चल रहे टूर्नमेंट के साथ ही इस तरह की फॉर्म में होना शानदार है और उन्होंने इस फॉर्म को जारी रखा है, जो काफी महत्वपूर्ण है और हम हमेशा उन पर भरोसा करते हैं।श् विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने फैसला किया है कि क्लब कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इस साल के आखिर तक अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेने से रोक सकते हैं। यह घोषणा दक्षिण अमेरिकी विश्वकप क्वालीफायर्स के शुरुआती दौर के दो मुकाबलों से एक सप्ताह पहले की गई है। कोरोना काल के पिछले पांच महीनों की उदासी और खामोशी के बाद देश के गोल्फ कोर्स चहक उठे हैं। हालांकि गोल्फ कोर्स में कोरोना का भय देखा सकता है जब गोल्फर और गोल्फ किट ट्रॉली धकेलते कैडी मास्क लगाए दिखते हैं। इसी बीच देश के युवा गोल्फर क्षितिज कौल ने भी अपनी तैयारियां दोबारा शुरु कर दी है, जो लॉकडाउन के कारण रूक गई थी। किशोर फुटबॉलर अंशु फाति ने फिर से गोल दागा जिससे बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को 3-0 से हराकर स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बार्सिलोना की टीम को लगभग आधा मैच दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उसने आसान जीत दर्ज की। क्लेमेंट लेंगलेट को 42वें मिनट लाल कार्ड मिलने के कारण बाहर बैठना पड़ा था। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम के अब तक के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने राहुल तेवतिया की आक्रामकता का शिकार होने के बाद वापसी की उसी तरह से उनकी टीम भी जल्द शानदार वापसी करेगी।