Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
02-Oct-2020

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में हार्दिक पंड्या के साथ आखिरी 23 गेंद में 67 रन जो़ड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि अंतिम चार ओवर में कुछ भी संभव है। आपको हालात के अनुरूप खेलना है। गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं।’’ आईपीएल के दौरान श्बायो-बबलश् का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है. इसके साथ ही ऐसा करने वाले खिलाड़ी की टीम पर एक करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगने के अलावा अंक तालिका में प्वॉइंट भी काटे जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भाग लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को अधिसूचना दी है कि श्बायो-बबलश् से श्अनधिकृत रूप से बाहरश् जाने के लिए खिलाड़ी को छह दिन के पृथकवास में जाना होगा. आईपीएल में तीन बार की चौंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिर क्यों संघर्ष कर रही है. पठान ने कहा कि टीम ने सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट को शामिल नहीं किया है, जिसकी वजह से टीम का बैलेंस बिगड़ गया है. श्श्पहली बार ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सेटल नहीं हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने क्रिकेट से परे बहुत अलग व अन्य खेल में रन बनाने की योजना बनाई है। वे एक वेब सीरीज के साथ ओटीटी स्पेस में प्रवेश कर रहे हैं। साक्षी और एमएसडी ने अपने बैनर धोनी एंटरटेनमेंट को 2019 में डॉक्यूमेंट्री श्द रोर ऑफ द लायनश् के साथ लॉन्च किया था। अब, वे एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो कि एक नवोदित लेखक द्वारा लिखित एक अप्रकाशित पुस्तक का रूपांतरण है। साक्षी ने मनोरंजन जगत में उद्यम करने के धोनी के फैसले पर आईएएनएस से बातचीत की। तुर्की के पूर्व फुटबॉलर एम्रे असिक की पत्नी यागमुर और उनके बीच झगड़ा चल रहा है और इसकी वजह एम्रे का कथित अफेयर है. हैरान करने वाली बात ये है कि असिक की पत्नी यागमुर पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने पति की हत्या की सुपारी तक दे डाली. तुर्की के एक अखबार ने दावा किया है कि यागमुर ने अपने पति असिक की हत्या के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर से संपर्क साधा और उसे 9.30 करोड़ रुपये की सुपारी दी. दावा किया गया है कि यागमुर ने ही सुपारी लेने वाले बदमाश को हथियार मुहैया कराया और साथ ही उसे लाश ठिकाने लगाने में मदद का वादा भी किया. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड को वार्षिक टेस्ट अनुबंध में शामिल नहीं किया है हालांकी दोनो को ही एकदिवसीय अनुबंध मिला है। इस प्रकार यह दोनो ही टेस्ट टीम से बाहर हो गये हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टॉ ने पिछले साल एशेज के बाद से केवल एक टेस्ट खेला है। वह वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के लिए भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं थे। बेयरस्टॉ और वुड इंग्लैंड को एकदिवसीय टीमें में ही जगह मिली है। यह दोनो ही सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और पिछले साल विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल थे। इसी को देखते हुए इन दोनो के ही उनके सीमित ओवरों के अनुबंध बरकरार रखे गये हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने राष्ट्रीय चौम्पियनशिप रद्द कर दी है। इससे यह सत्र बिना किसी मुकाबले के ही समाप्त हो गया। एएफआई ने पहले ही यह सत्र स्थगित करने का फैसला ले लिया था जिससे राष्ट्रीय चौम्पियनशिप नहीं होना तय माना जा रहा था। चौम्पियनशिप पिछले माह होनी थी पर यह हो नहीं पायी। अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को चार साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। टीम साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप में गुस्तावसन के मार्गदर्शन में खेलेगी। गुस्तावसन टोक्यो ओलंपिक, 2022 एशियाई कप और 2024 पेरिस ओलंपिक के अभियान में भी टीम के साथ रहेंगे। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने आगामी सत्र के लिए अपने दो युवा खिलाड़ियों अनुज कुमार और निखिल प्रभु के अनुबंध को बढ़ा दिया है। अब इन दोनों खिलाड़ियों का अनुबंध साल 2022-23 सत्र तक के लिए बढ़ाया गया है। हैदराबाद ने इससे पहले युवा लालवमपुइया और स्वीडन फर्नाडिस को अपनी टीम से जोड़ा था। अब उसने निखिल और अनुज को बरकरार रख युवाओं पर भरोसा दिखाया है। शीर्ष फुटबॉल क्लब मोहन बागान को विजेता घोषित किये जाने के सात महीने बाद 17 अक्टूबर को आई लीग ट्राफी मिलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सचिव कुशल दास एक समारोह में बागान को यह ट्राफी सौंपेंगे। इस समारोह के दौरान कोरोना महामारी से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएगा। ’’ बागान ने दस मार्च को पूर्व चौंपियन आईजोल एफसी को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।