Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Sep-2020

डीजी स्तर के अधिकारी की पत्नी के साथ मारपीट की घटना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना महिला आयोग बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आईपीएस की पत्नी यदि शिकायत करती है तो महिला आयोग मामले में उचित कार्रवाई करेगा.वहीं गृह विभाग ने पुरूषोत्तम शर्मा को लोक अभियोजन स्पेशल डीजी के पद से हटाए जाने के आदेश जारी करदिये है प्रदेश में इस बार 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी सिलसिले में कांग्रेस ने विधानसभा की 28 में से 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन विधानसभा की चार सीटों पर अभी भी अपने उम्मीदवारों का नाम जनता को नहीं बताया है. ये चार सीटें मुरैना, मेंहगांव, बड़ा मलहरा और ब्यावरा की है. उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर बदमाश को ले जाते समय हादसे का शिकार हो गई। कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के बाद एक और गैंगस्टर की यूपी पुलिस की हिरासत में मौत हो गई। उसे मुंबई से गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश के रास्ते लखनऊ ले जाया जा रहा था। रविवार देर रात ब्यावरा-गुना एबी रोड के टोल के पास सड़क हादसे में बदमाश घायल हो गया था। हादसे में उसका एक साथी और 3 पुलिसकर्मी भी घायल बताए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही निजी लैब में टेस्टिंग भी बढ़ने लगी है। इंदौर में ही हर दिन औसतन एक हजार व्यक्ति निजी लैब में टेस्टिंग करा रहे हैं और इसके लिए 2500 रुपए लगते हैं। वहीं मप्र शासन ने अपने स्तर पर एकत्र किए सैंपल की टेस्टिंग कराने के लिए एक निजी लैब से 1980 रुपए में करार किया हुआ है। यानी निजी लैब में शासन कोई सैंपल भेजेगा तो उन्हें जांच के 1980 रुपए लगेंगे और आम व्यक्ति सीधे जाएगा तो 2500 रुपए देना होंगे। नक्सली इलाकों में ड्यूटी करने वाले ह‚क फोर्स को मिलने वाले स्पेशल रिस्क अलाउंस में कटौती किए जाने पर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने रोक लगा दी है। फोर्स में जाने वाले जवान, कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, सेनानी को बेसिक वेतन के 70 फीसदी के बराबर अलाउंस दिया जाता है। सातवें वेतनमान में यह पैसा जारी हुआ, लेकिन बाद में कटौती के आदेश जारी कर दिए गए। इस आदेश के खिलाफ फोर्स में पदस्थ जवान, अधिकारियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इंडिगो की दोपहर के समय वर्तमान में चल रही दिल्ली-भोपाल-दिल्ली फ्लाइट 8 अक्टूबर से समय में बदलाव के साथ नियमित होने जा रही है। अभी यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित की जा रही है। वहीं, एअर इंडिया भी इसी सप्ताह जयपुर, रायपुर समेत कुछ उन फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी कर सकता है, जिनका संचालन अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह से किए जाने की संभावना है। बड़वानी जिला मुख्यालय पर नीमा समाज के इंद्र परिसर भवन के समीप हुई खोदाई में चांदी के पुराने सिक्के भरा एक तांबे का घड़ा निकला। इसे खुदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया। मुखबिर से इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ठेकेदार 42 वर्षीय कैलाश पुत्र रणछोड़ धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूला। पुलिस ने आरोपित से होलकर कालीन 2484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं। इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है और पुलिस ने इनकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के रास्ते गोरखपुर से बांद्रा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पनवेल के बीच छह अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनके चलने से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। पहली ट्रेन सोमवार-मंगलवार रात 2.40 बजे हबीबगंज स्टेशन पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाते समय रुकेगी। बता दें कि उक्त रेल मार्गों पर यात्रियों का काफी दबाव है, जिसे देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में भोपाल मंडल के विदिशा, हबीबगंज, इटारसी व हरदा स्टेशनों पर रुकेंगी। महाकाल की नगरी उज्जैन की हवा मध्य प्रदेश में सबसे प्रदूषित है। शहर में ओजोन गैस व धूल के कणों का स्तर बढ़ा हुआ है। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक 178 तक पहुंच रहा है। उज्जैन में ओजोन गैस का स्तर 60 व धूल के कणों का स्तर 100 तक होना चाहिए, जो बढ़कर क्रमशः 217 व 130 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच रहा है। इसकी वजह वाहनों से निकलने वाला धुआं, खराब सड़कें व खुले में चल रहे निर्माण कार्य हैं। भोपाल व इंदौर शहर का सूचकांक 70 से 90 के बीच है। यह सूचकांक 50 तक या उससे नीचे होने पर हवा शुद्घ होती है। नाभट्टी स्थित के-टू पब एवं हुक्का लाउंज पर शनिवार आधी रात क्राइम ब्रांच और चूना भट्टी पुलिस ने छापा मारा। पब में शातिर बदमाश जुबेर मौलाना की बर्थ डे पार्टी चल रही थी। उस समय 80 से ज्यादा युवक-युवतियां मौजूद थे। कई नशे में धुत थे। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच जुबेर और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।हालांकि पुलिस ने जुबेर को रविवार देर शाम भोज यूनिवर्सिटी के सामने डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह कोलार में गांजा बेचने जा रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पार्टी में शामिल युवक-युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। सभी को दोबारा ल‚कडाउन उल्लंघन के केस में पकड़े जाने पर केस दर्ज करने की हिदायत दी गई है। देवी प्रतिमा और पंडालों के आकार को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विरोध में एक संगठन द्वारा रविवार को राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चैराहे पर धरना-प्रदर्शन किया गया। जब पुलिस ने उन्हें समझाइश दी तो पथराव शुरू कर दिया। पार्किंग में खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान न्यू मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। संगठन प्रमुख भानू खटीक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिजली के एवरेज बिल का दंश भिंड शहर ही नहीं जिलेवासियों को झेलना पड़ रहा है। अगर कोई घर में अकेले रह रहा है और हर माह बिल का भुगतान करता है तो भी उसे ढाई से तीन हजार रुपए तक बिल थमाया जा रहा है। जबकि मुफ्त में यानी बगैर कनेक्शन लिए कोई बिजली उपभोग कर रहा है तो उसे बिजली कंपनी से खुली छूट मिली हुई है। इसी प्रकार के हालात से तंग शहर के वार्ड क्रमांक 11 की महिलाओं द्वारा कलेक्टर से 28 सितंबर को आईटीआई सब स्टेशन परिसर में सत्याग्रह करने की अनुमति मांगी है। अ‚ल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला सचिव मुन्ना शाक्य ने बताया वार्ड क्रमांक 11 के उपभोक्ता बिजली कंपनी की मनमानी से तंग आ गए हैं। नेपानगर उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर चल रहे विरोध के बीच भाजपा में बगावत का डर बढ़ गया है। पूर्व विधायक मंजू दादू प्रत्याशी घोषित होने के बाद से नाराज हैं। अब उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात सामने आई है। चुनाव लड़ने पर मंजू ने कहा जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला लूंगी। ऐसा नहीं है कि मंजू दादू की नाराजगी पहली बार जाहिर हुई है। भाजपा से बतौर प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर का नाम घोषित होने के बाद से कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध किया और मंजू को टिकट देने की मांग की। तब मंजू के कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में होने की बात भी सामने आई थी। हालांकि उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था, लेकिन अब चुनावी समीकरण बदल रहे हैं। भाजपा में ही कार्यकर्ता कास्डेकर का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में नाराज कार्यकर्ताओं के दम पर मंजू निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। हालांकि कांग्रेस के बड़े नेता अब भी उनसे संपर्क बनाए हुए हैं।अ