Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Sep-2020

1 जहा एक और प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है वही दूसरी और प्रदेश की शिवराज सरकार फिजूलखर्ची करने से बाज नहीं आ रहे है स शनिवार को मुख्यमंत्री के इंदौर जिले के सांवेर में आयोजित सभा के दौरान भीड़ जुटाने के लिए 600 बसे लगाई गई थी स इसे लेकर विपक्ष ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि शिवराज सरकार उप चुनाव में वोट बटोरने के लिए सरकारी खजाने और मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है स 2 किसानों की आय दोगुनी करने में नया कृषि बिल की अहम भूमिका होगी । यह बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि फसल बीमा योजना , किसानों को 0ः पर ऋण उपलब्ध कराना , किसान सम्मान निधि देना , यह सब बिंदु किसानों की आय को दोगुना करने में कारगर सिद्ध होंगे । इस दौरान उन्होंने कृषि बिल को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप भी लगाया । 3 केंद्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 4000 सालाना देने की घोषणा की है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुशी जाहिर की है । उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर गांव गरीब और किसान को आगे बढ़ाने का काम किया है । और इस सम्मान निधि से किसानों को संबल मिलेगा 4 पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ग्राम मोर्चाखेड़ी में ब्यावरा विधायक स्व. गोवर्धन दांगी को श्रद्धांजलि अर्पित की व शोकाकुल परिवार को सांत्वना व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , प्रियव्रत सिंह , जयवर्धन सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस जन व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 5 नए मंडी मॉडल एक्ट को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड में भारी नाराजगी है । मॉडल एक्ट वापस लेने की मांग को लेकर राजधानी भोपाल की करोंद मंडी में मंडी सत्याग्रह जारी है । संघर्ष मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान और अधिकारी कर्मचारी विरोधी इस मॉडल एक्ट को सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग की है । 6 किसान और सक्षम ग्रामीणों को आगे आकर नई शिक्षा नीति को अपनाकर स्वयं के रोजगार मूलक विद्यालय खोलना चाहिए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को जिले की परवलिया ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री किसान कल्याण कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किए। पंचायत एवं ग्रामीण राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार की नीतियों से हर नागरिक को कुछ न कुछ फायदा मिला है। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने भी संबोधित किया। 7 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव को लेकर बताया कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची एक दो दिन में ही जारी हो जाएगी। अभी समीकरणों को ध्यान में रखकर दावेदारों के नामों पर विचार किया जा रहा है। दो दिन दिल्ली में रहने के दौरान कमलनाथ ने उम्मीदवारों के नामों पर राज्य कांग्रेस प्रभारी मुकूल वासनिक से भी चर्चा की है। कमलनाथ ने बताया कि कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज या कल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सीट पर जातीय समीकरण को देख रहे हैं। कार्यकर्ता और जनता की क्या राय है यह भी उम्मीदवार चयन में देखा जा रहा है। 8 मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पर कोरोना ने दस्तक दी है। शनिवार को उनके बेटे सुकर्ण मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में शनिवार को 283 नए मरीज मिले। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 392 हो गई है। अब राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17769 पहुंच चुका है। केवल सितंबर में ही करीब 7 हजार संक्रमित बढ़ गए। भोपाल में रिकवरी रेट 77 फीसदी से ज्यादा हो गया है। यहां अब तक 13606 मरीज ठीक हो चुके हैं। 9 शनिवार को पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि कमल पटेल पांच बार एफआईआर कराने की बात बोल चुके हैं, लेकिन कराई एक बार भी नहीं। जब सदन में कमल पटेल कर्जमाफी के सवाल का जबाब दे रहे थे तो क्या उस वक्त शराब पीकर या भांग खाकर बोल रहे थे। 10 भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार शाम सांवेर में जनसभा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पहुचे। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने उनका अनोखा विरोध किया। कांग्रेसियों ने सांवेर की सड़कों पर पोस्टर चिपका दिया, जिसमें लिखा था सड़क पर कब आओगे महाराज। सड़क पर उतरने के नाम से गिराई थी सरकार। वादा करके भूल गए महाराज। महाराज, जनता कर रही इंतजार। कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि सिंधिया कुछ माह पहले तक कांग्रेस के नेता थे और सांवेर की जनता को कहते थे कि कांग्रेस को वोट दें ताकि किसानों का ऋण माफ हो, जो कांग्रेस सरकार में हुआ। 11 मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास शनिवार तड़के एक वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई और सात घायल हो गए हैं। सभी मजदूर वैन से यात्रा कर रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना नरवर थाना क्षेत्र में लगभग 3.30 बजे हुई। उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश द्विवेदी ने कहा, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और सात अन्य दुर्घटना में घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, मजदूर कटनी जिले के निवासी थे। वे नीमच जा रहे थे जब हादसा हो गया। एसीपी ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। 12 लंबे समय से निजीकरण को लेकर चल रही कवायद में आखिरकार 20 सितंबर को स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट जारी होने के साथ अंतिम मुहर भी लग गई है। केंद्र द्वारा सभी राज्यों को यह पत्र जारी किए जाने के बाद अब बिजली कंपनियों के निजीकरण का भी रास्ता साफ हो गया है। सबसे पहले इसका सीधा असर प्रदेश की तीनों डिस्ट्रीब्यूशन पूर्व, मध्य व पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों पर पड़ेगा। इसके बाद तीन अन्य मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी, मप्र पॉवर टांसमिशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को भी शामिल किया जा सकता है। 13 मध्यप्रदेश में जल्द ही नई किसान योजना बनाई जाएगी। इसके बाद किसानों को जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं होगी। प्रधानमंत्री से बात कर सभी तरह की सब्सिडी सीधे किसान के खाते में पहुंचाने का अनुरोध करूंगा। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अपनी मर्जी से अब अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है। उसे मंडी में ट्रैक्टर तक ले जाने की जरूरत नहीं है। अगर उसे कहीं उचित दाम नहीं मिल रहा है तो सरकार उसकी फसल खरीद ही रही है। 14 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव में एम-2 मॉडल की ईवीएम के स्थान पर नई तकनीक से निर्मित एम-3 मॉडल की ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। एम-3 मशीनें एम-2 से बेहतर हैं। पहले एम-2 मशीनों के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट के साथ 4 बैलेट यूनिट ही जोड़ सकते थे, लेकिन अब नई मशीनों में 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। ये मशीनें नोटा सहित 384 अयर्थियों तक के लिए सक्षम हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश धरणेंद्र जैन ने बताया कि पहले उपयोग होने वाली एम-2 मशीनों में बैटरी का प्रतिशत दिखाई नहीं देता था, लेकिन एम-3 मशीनों में यह दिखाई देगा। जिसके आधार पर पीठासीन अधिकारी बैटरी को बदल सकते हैं। इन मशीनों का वजन कम होने के कारण इन्हें लानेले-जाने में भी सुविधा होगी। 15 मध्य प्रदेश में उपचुनाव के माहौल में घोषणाओं और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी तेज हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और भूमिपूजन कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस इन्हें चुनावी घोषणाएं बता कर खारिज कर रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा कि शिवराज जितनी घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए भारत सरकार का केंद्रीय बजट भी कम पड़ जाएगा। कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि शिवराज पिटी हुई पिक्चर से झूठ का ट्रेलर दिखाते रहे, लेकिन जनता इनकी झूठ की पूरी पिक्चर पहले ही देख चुकी है। इसीलिये जनता ने उन्हें घर बैठाया था। अपने भाषणों में वे इतना झूठ बोल रहे हैं और इतनी झूठी घोषणाएं कर रहे हैं कि झूठ भी शर्मा रहा है। 16 मध्यप्रदेश में वर्तमान में छह जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है, वहीं कई जिलों में ज्यादा बरसात होने से किसानों की फसलें बरबाद हो चुकी है। ऐसे क्षेत्रों के किसान मुआवजा की मांग सरकार से कर रहे हैं। उधर मौसम विज्ञानियों ने 28 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की पश्चिमी राजस्थान से विदाई शुरू होने की घोषणा कर दी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मप्र के कुछ जिलों से मानसून विदा हो जाएगा। प्रदेश में शनिवार को उज्जैन, इंदौर, जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि मानसून के विदा होने के संकेत मिल गए हैं।