Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Sep-2020

शिवराज के इन 2 मंत्रियों को देना होगा इस्तीफा निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।वहीं अभी मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, 29 सितंबर को चुनाव आयोग तारीख का ऐलान कर सकता है। वहीं दूसरी ओर सरकार के दो मंत्रियों की कुर्सी पर भी संकट के बादल मंडरा गए है। अगर चुनाव 21 अक्टूबर से पहले नहीं होते है तो प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।संविधान के अनुच्छेद 164(4) के मुताबिक कोई मंत्री जो लगातार 6 महीनों तक राज्य के विधान मंडल का सदस्य नहीं होता है वह 6 महीने की अवधि के बाद मंत्री नहीं रह सकता। ऐसे में अब इन दोनों मंत्रियों की कार्यकाल अवधि 21 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। अगर 21 अक्टूबर तक अगर उपचुनाव नहीं होते है तो यह दोनों आगे मंत्री नहीं होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों को लेकर ट्वीट करते हुए 'हाथ' को 'साफ' करने की बात कही है। इस ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरे प्रिय दोस्तों, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है। 'हाथ' पूरी तरह 'सैनिटाइज' कर 'साफ' कर देना है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 29 सितंबर की मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में पट्टे बांटने गए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और मांधाता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर कर सवालों की बौछार लगा दी. इसका जवाब न तो सांसद के पास था और ना ही नारायण सिंह पटेल के पास. जिसकी वजह से दोनों को दबे पांव वापस लौटना पड़ा. प्रदेश में ''नमामि देवी नर्मदे'' के बाद उद्यानिकी विभाग में एक और 40 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. बताया जाता है कि टमाटर सहित अन्य फसल उत्पादन के लिए खेतो में बिछाई जाने वाली प्लास्टिक मल्चिंग के नाम पर यह घोटाला किया गया है. हालांकि शिकायत मिलने पर विभाग ने मामले जांच बिठा दी है. 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वोटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके, इसलिए चुनाव आयोग इस बार एम-2 ईवीएम के स्थान पर हाईटेक एम-3 ईवीएम मशीनों का प्रयोग करेगा. ये मशीनें नोटा सहित 384 प्रत्याशियों तक के लिए सक्षम हैं. साथ ही वजन कम होने के कारण इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से लाया जा सकेगा. वहीं, इन मशीनों से छेड़छाड़ करना भी नामुमकिन होगा. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन कांग्रेस उनके पिता माधव राव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाएगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दी. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि है. वे हमारे नेता हैं, इसलिए "माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाना उनका दायित्व" है. उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। जहां एक ओर जीत के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सचिन पायलट को उतारने का फैसला किया है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि विंध्य अंचल के कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुख्यमंत्री निवास में भाजपा की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि उपचुनाव से पहले श्रीकांत चतुर्वेदी का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। उज्जैन जिले में दताना मताना के पास आज सुबह 4 बजे ट्राले और मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी में भिड़ंत हो गई. जिससे तूफान गाड़ी में बैठे 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 घायल हो गए. इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा नरवर थाना पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने एंबुलेंस से घायलों को उज्जैन जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है. सवा साल तक सत्ता में रही बेईमान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास के पहिए को रोक दिया था। खजाना खाली होने का झूठा रोना रोकर जनता के साथ विश्वासघात किया। यही कारण रहा कि सिंधिया के नेतृत्व में 22 विधायकों ने कांग्रेस सरकार का साथ छोड़कर भाजपा की सरकार बनवाई। विकास का मार्ग प्रशस्त किया। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैरतगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर, गुना और गैरतगंज के दौरे पर थे, लेकिन वहां भी वे उनकी पिटी हुई पिक्चर से झूठ का ट्रेलर दिखाते रहे। दरअसल, चौहान ने अपनी चुनावी सभाओं में कहा था कि अभी तो ये ट्रेलर है उप चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे तब विकास की पूरी पिक्चर सामने आएगी। मुख्यमंत्री के भाषण पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता शिवराज सरकार की झूठ की पिक्चर पहले ही देख चुकी है। अब वह इनके झूठे झांसे में आने वाली नहीं है। उनकी रोज की जा रही घोषणाओं का हिसाब लगाया जाए तो उन्हें पूरी करने में भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाएगा। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। वेतनवृद्धि रोक दी गई है। प्रदेश में महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के लिए अब सरकार अध्यादेश लाएगी। साथ ही निकाय चुनाव के छह माह पहले वार्ड परिसीमन करने का संशोधन भी अध्यादेश में शामिल होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रस्ताव राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिया है। सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के महापौर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने के फैसले को पलट तो दिया है, लेकिन उसे विधानसभा से मंजूरी न मिलने पर वह अभी लागू नहीं हुआ है। 47 व्यापारिक संगठनों द्वारा शनिवार, रविवार को घोषित किए गए स्वैच्छिक लॉकडाउन को लेकर अब कारोबारी ही अपने संगठनों के खिलाफ होने लगे हैं। इसके चलते बाजार बंद को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। कारोबारियों ने एसोसिएशनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर संदेश चलाने शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि जब केंद्र, मप्र शासन और जिला प्रशासन से बंद का कोई नोटिफिकेशन नहीं है तो फिर हम क्यों अपनी दुकान बंद करें? एक ओर तो राजनेता लगातार बिना मास्क के मंच पर बैठ रहे हैं और हजारों की संख्या में लोगों को बुलाकर सभाएं कर रहे हैं, दावतें दे रहे हैं, केवल बाजार वालों से कहा जा रहा है कि वह बंद करें। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले और तमिलनाडु के श्रीपैरंबदूर जिले से लूटे करीब पांच करोड़ रुपये के मोबाइल मामले में आंध्र प्रदेश और बीएनपी देवास पुलिस ने शुक्रवार को इमली बाजार (कमाठीपुरा) में छापा मारा। पुलिस ने यहां से डेढ़ करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए। यह मकान एमजी रोड थाना में पदस्थ महिला कांस्टेबल का है। आरोपित सईद कपड़ा कारोबारी बनकर किराए से रहता था। पुलिस टीएसटीएन डेटा, टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यहां पहुंची थी। प्रदेश के दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप एवं गोविंदपुरा इन दिनों ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। यहां के लगभग 700 से अधिक उद्योगों में पिछले 20 दिन से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण 600 से ज्यादा उद्योगों में काम ठप है। शासन-प्रशासन स्तर पर कई बार मांग रखने के बावजूद ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हुई है। ऐसे में जिन उद्योगपतियों को ऑर्डर पूरे करके देने हैं। वे महंगे दामों पर सिलिंडर खरीद रहे हैं। मुनाफाखोरों ने सिलिंडर अपने पास जमा कर रखे हैं और वे अब इन सिलिंडरों को मनमाने कीमत पर बेच रहे हैं। 10 क्यूबिक मीटर का जो सिलिंडर पहले उद्योगपतियों को 200 रुपये में मिलता था, अब उसके 1000 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष अंटोनी डिसा को हटा दिया। डिसा की नियुक्ति चार साल पहले शिवराज सरकार ने ही की थी, तब डिसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी थी, लेकिन साल 2018 में कांग्रेस सरकार आई तो डिसा के तत्कालीन सीएम कमलनाथ से भी पुराने रिश्ते खूब निभे।