राज्य
लोक शिक्षण संचालनालय में महिला अधिकारी माला वेद के साथ की गई अभद्रता को लेकर अब तक शासन प्रशासन ने अनिल पाठक पर कोई कार्यवाही नहीं की है । इसे लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री से भी मुलाकात भी की थी । जिस पर विभागीय मंत्री ने 3 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था , लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी अब तक महिला अधिकारी से अभद्रता करने वाले अनिल पाठक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । इससे नाराज संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार से एक बार फिर शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।