कोरोना संकट में जहा एक और आम आदमी को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है वही दूसरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठंडी और कड़क रोटियां मिलने पर इतने विफरे कि कलेक्टर को खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को ही ससपेंड करना पड़ा दरअसल पिछले दिनों इंदौर दौरे के दौरान लगातार कार्यक्रमों की वजह से मुख्यमंत्री खाना नहीं खा पाए थे. इसलिए उन्होंने खाना पैक कर गाड़ी में रखने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे. सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने सीएम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के समय के मुताबिक खाना शाम 6 बजे ही बनवा लिया था. लेकिन सीएम दो घंटे लेट हो गए और वे रात नौ बजे के बाद यानि तीन घंटे बाद इंदौर से रवाना हो पाए. इसलिए तब पैक किया हुआ खाना ठंडा हो गया और रोटियां कड़क हो गयी थीं. ठंडी औऱ कड़क रोटियां मिलने पर सीएम शिवराज ने नाराजगी व्यक्त की थी.सीएम के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया.कलेक्टर ने कहा प्रोटोकॉल के तहत सीएम के लिए जिस क़्वालिटी का खाना होना चाहिए था,उसमें चूक की गई. खाना पैक करते समय पूरे प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.