Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Sep-2020

कोरोना संकट में जहा एक और आम आदमी को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है वही दूसरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठंडी और कड़क रोटियां मिलने पर इतने विफरे कि कलेक्टर को खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को ही ससपेंड करना पड़ा दरअसल पिछले दिनों इंदौर दौरे के दौरान लगातार कार्यक्रमों की वजह से मुख्यमंत्री खाना नहीं खा पाए थे. इसलिए उन्होंने खाना पैक कर गाड़ी में रखने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे. सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने सीएम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के समय के मुताबिक खाना शाम 6 बजे ही बनवा लिया था. लेकिन सीएम दो घंटे लेट हो गए और वे रात नौ बजे के बाद यानि तीन घंटे बाद इंदौर से रवाना हो पाए. इसलिए तब पैक किया हुआ खाना ठंडा हो गया और रोटियां कड़क हो गयी थीं. ठंडी औऱ कड़क रोटियां मिलने पर सीएम शिवराज ने नाराजगी व्यक्त की थी.सीएम के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया.कलेक्टर ने कहा प्रोटोकॉल के तहत सीएम के लिए जिस क़्वालिटी का खाना होना चाहिए था,उसमें चूक की गई. खाना पैक करते समय पूरे प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.