राज्य
कांग्रेस पार्टी कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ उनके गृह जिले हरदा में एफ आई आर दर्ज कराएगी । यह जानकारी पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी । उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर मंत्री कमल पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल की है । जबकि विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार करीब 26 लाख किसानों का कर्जा माफ कमलनाथ सरकार के समय हुआ था ।