1 मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियों द्वारा इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। इसी बीच, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को उपचुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है। सीएम चौहान ने एलान किया है कि अब किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। सीएम चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत किसानों को दो किस्तों में चार हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कल्याण स्कीम के तहत छह हजार रुपये भी किसानों को सौंपे जाएंगे। मध्यप्रदेश में इस साल खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा को अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए कम से कम नौ सीटों पर कब्जा जमाना होगा। 2 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी पर पहले दिन से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए ज्योतिरदित्य सिंधिया झूठ बोलते रहे हैं। इस झूठ की राजनीति का पर्दाफाश स्वयं शिवराज सरकार ने कल विधानसभा में कर दिया है और स्वीकार किया कि प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण में कांग्रेस की सरकार ने 51 जिलों में 26 लाख 95 हजार किसानों का 11 हजार 6 सौ करोड़ रुपए से अधिक का ऋण माफ किया है। प्रदेश की जनता से सफेद झूठ बोलने और गुमराह करने की घृणित राजनीति के लिए शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए। 3 हरदा के अतरसमा गांव में खुदकुशी करने वाले किसान लक्ष्मीनारायण के परिजन से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों की नाराजगी के बीच सुरक्षाकर्मी पूर्व सांसद अरुण यादव, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी को बाहर निकाल ले गए। वे सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे थे। इसी दौरान लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। कुछ तो उग्र हो गए और झूमाझटकी तक की नौबत आ गई थी। ऐसे में लोगों को उग्र होता देख सभी नेता वहां से रवाना हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाते हुए वहां से निकाला। 4 मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इन सीटों में से अधिकांश सीटें सचिन पायलट के साथ पूर्व में कांग्रेस के लिए लंबे समय तक काम कर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर-चंबल में हैं। हालांकि, सिंधिया अब भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं और इन उपचुनावों में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पायलट के साथ प्रियंका गांधी के भी प्रचार में आने की उम्मीद है। पायलट गुज्जर समुदाय के हैं। मध्य प्रदेश में गुज्जरों को गुर्जर कहा जाता है। 5 धार जिले के 25 युवा किसानों ने बेंगलुरु की एक कंपनी को माह भर में 40 टन सेमोलिना की सप्लाई कर 60 लाख रुपये का कारोबार किया। यह एक बानगी भर है। मध्य प्रदेश, विशेषकर मालवा में, ड्युरम (गेहूं दड़ा) का उत्पादन कर किसान खासा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे बनने वाला सेमोलिना (रवा या सूजी के समकक्ष रिफाइंड आटा) दुनियाभर में पास्ता उद्योग की पहली पसंद है। पास्ता इसी से बनता है। किसान अब जैविक गेहूं से सेमोलिना तैयार कर इसकी सीधी आपूॢत भी कर रहे हैं। पास्ता बनाने के लिए मध्य प्रदेश का दुरुम, जिसे विदेश में ड्युरम भी कहते हैं, सबसे बेहतर गेहूं माना जाता है। 6 महाकालेश्वर मंदिर के स्ट्रक्चर की मजबूती को जांचने के लिए मंगलवार केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की की चार सदस्यीय टीम उज्जैन पहुंची। यह टीम तीन दिन यानी गुरुवार तक यहां रहकर मंदिर के पत्थरों और निर्माण सामग्री की आधुनिक उपकरणों से जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग क्षरण को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के स्ट्रक्चर की केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि इस जांच पर खर्च होने वाली 41 लाख रुपए की राशि का भुगतान करे। 7 मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जंग जारी है। इस जंग में अब कंप्यूटर बाबा संत-समाज के साथ कूद पड़े हैं। मंगलवार को बाबा ने संत समाज के साथ लोकतंत्र बचाओ यात्रा की शुरुआत की। उपचुनाव को धर्म और अधर्म की लड़ाई बताते हुए बाबा उन 25 विधानसभाओं में पहुंचकर चौपाल कार्यक्रम करेंगे, जहां पर कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं। इंदौर स्थित आश्रम से बाबा मंदसौर के लिए बड़ी संख्या में साधु-संत के साथ रवाना हुए। बाबा ने कहा कि हम जनता से अपील करेंगे कि जिन गद्दारों ने आपके वोट को बेचकर आपको छला है, उन्हें वोट ना दें। 8 बॉलीवुड में ड्रग्स लेने का मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण और अनुराग कश्यप का दूसरा चरित्र भी समाज को देख लेना चाहिए। ये वो लोग हैं जो जेएनयू में जाकर देश के मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। जेएनयू में जाकर अब इनका दूसरा रूप भी सामने आ रहा है तो समाज को देख भी लेना चाहिए कि इनका दूसरा चरित्र कैसा है। गृह मंत्री बॉलीवुड में ड्रग्स लेने के मामले में दीपिका पादुकोण नाम आने और अनुराग कश्यप पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाने के सवाल का जवाब दे रहे थे। 9 विधानसभा के एक दिनी सत्र में सोमवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक अहम रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया गया कि वर्ष 2013 से 2018 के बीच भोपाल के 3.62 लाख और इंदौर के 5.33 लाख लोगों को दूषित पानी सप्लाई हुआ। इनमें से साढ़े पांच लाख लोग इस पानी से बीमार हुए। रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों में जिन टंकियों से पानी सप्लाई होता है, कैग की टीम ने जब उनकी जांच की तो पता चला कि 45 बड़ी व उच्च स्तरीय टंकियों में 23 की नियमित साफ-सफाई नहीं हुई। इनमें मिली मिट्टी की जैविक जांच में यह बात सामने आई। डिप्टी इंजीनियरों ने सफाई नहीं कराई और उच्च तकनीकी स्तर पर निगरानी भी नहीं की। 10 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। 14 सितंबर को वे मुंगावली (अशोकनगर) की सभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। सभा के बाद जब जाने लगे तो हेलीकॉप्टर के ऊपर अचानक एक ड्रोन आ गया था। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों की नजर भी उस पर नहीं पड़ी। पायलट ने इसकी सूचना दी और कहा था, यह ड्रोन हेलीकॉप्टर की पंखुडिय़ों में उलझ सकता है, तब अधिकारियों ने इसे नीचे उतरवाया। मामले में ग्वालियर जोन आइजी अविनाश शर्मा ने विभागीय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 11 ग्वालियर के महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा का हाथ थामे 6 महीने से अधिक समय बीत गया हैं। मध्यप्रदेश में सिंधिया की गिनती अब भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में लगे एक पोस्टर से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी राजनीति में कदम रखेंगे। महाआर्यमन सिंधिया इससे पहले अपने पिता के चुनावी क्षेत्र में नजर आते रहे हैं। इसके साथ ही वह ग्वालियर में भी सार्वजनिक रूप से कभी-कभी नजर आते हैं। लेकिन राजनीति में महाआर्यमन की सक्रियता कभी नहीं दिखी है। रायसेन के सांची विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा की तरफ युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। 12 उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फिलहाल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे। पहले एक अक्टूबर से कॉलेज शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था, लेकिन कोरोना का तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने 30 नवंबर तक इन्हें बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि नया सत्र एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन कक्षा के लिए वीडियो तैयार कराने का जिम्मा अलग-अलग विश्वविद्यालयों को विषय के अनुसार सौंपा है। इसी तरह यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे अक्टूबर अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालयों में जल्द ही मूल्यांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। 13 रेलवे ने यात्री सुविधाओं और स्टेशन की व्यवस्थाओं को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। रेलवे अब स्टेशन पर जनरल टिकट बेचने की जिम्मेदारी बुकिंग क्लर्क की बजाए निजी कर्मचारियों का देगा। उसने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रारंभिक तौर पर मुख्य रेल मार्ग में आने वाले हाल्ट रेलवे स्टेशनों पर यह व्यवस्था शुरू भी कर दी गई है। हालांकि जनरल टिकट बेचने की जिम्मेदारी उसी को दी जाएगी, जो कम से कम दसवीं पास होगा और स्टेशन से जुड़े शहर या गांव का निवासी होगा। दरअसल इस सुविधा को निजी हाथों में सौंपने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार देने का काम भी करेगा। 14 राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन 200 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना के 271 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में अब तक कोरोना के 363 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 12857 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 2173 एक्टिव केसेज हैं। शहर में सितंबर के पहले सप्ताह में संक्रमण दर 8 से 10 प्रतिशत थी, जो दूसरे सप्ताह तक बढ़कर 11 से 12 प्रतिशत तक हो गई थी। तीसरे सप्ताह तक यह बढ़कर 16 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 15 मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों अच्छे कामों का श्रेय लेने की होड़ बीजेपी और कांग्रेस में मच गई है। पिछली कांग्रेस सरकार में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले और मौजूदा बीजेपी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर तुलसीराम सिलावट का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सिलावट ने कहा है कि मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान उनकी खुद की सोंच का नतीजा था। मंत्री सिलावट के मुताबिक, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने की सोंच को अमल में लाने का काम किया था। और यही कारण है कि पिछली सरकार में बड़े स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया था, जिसमें अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई थी। 16 बांधवगढ़ रिजर्व से 300 चीतल संजय गांधी और पेंच से 1000 चीतल नौरादेही और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजे जाएंगे। यहां रहने वाले बाघों के लिए शिकार कम न पड़े, इसलिए 1300 चीतल एक से दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजे जाएंगे। इनकी शिफ्टिंग अक्टूबर अंत से मार्च 2021 तक चलेगी। मप्र वन्यप्राणी विभाग की इस योजना को मप्र वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है। शिफ्टिंग की एक वजह यह भी है कि संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी जिले में है। इसमें 12 से अधिक बाघ हैं, लेकिन चीतल कम हैं। चीतल छोडऩे से बाघों को आसानी से शिकार मिलेगा, वहीं चीतलों की संख्या भी बढ़ेगी। 17 प्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन संभाग के सात जिलों की ग्रामीण आबादी को नलजल योजना के अन्तर्गत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की आपूर्ति किए जाने की योजना पर अमल प्रारंभ हो गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 309 करोड़ 51 लाख 95 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है और इन जिलों में जल संरचनाओं के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इंदौर संभाग के अन्तर्गत इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा तथा बुरहानपुर में 300 जल संरचनाओं के लिए जहाँ 302 करोड़ 36 लाख 86 हजार रूपये वही उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले की 6 जल संरचनाओं के लिए 7 करोड़ 15 लाख 9 हजार रूपये रेट्रोफिटिंग योजना में स्वीकृत किए गये हैं। 18 राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों के युक्तियुक्त करण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1000 रखी जाए। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की कार्यवाही 5 अक्टूबर 2020 तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। सिंह ने कहा है कि स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण इस प्रकार किया जाए कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या असमान नहीं हो। 19 कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमितों, बुजुर्गों और दिव्यागों को बड़ी राहत दी है। इन तीन तरह के मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर ना जाकर घर बैठे वोट देने की सुविधा दी गई है। कोरोनाकाल के बीच बिहार में विधान सभा चुनाव और मध्यप्रदेश में खाली 28 विधानसभा सीटों में उप-चुनाव होना है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमितों और बुजुर्गों और दिव्यांगों को वोट देने के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा दी है। इसके तहत एक टीम पोस्टल बैलेट लेकर वोटर्स के घर जाएगी और वोट डलवाकर लिफाफे में बंद कराते हुए उसे रिटर्निंग अधिकारी को मतदान के एक दिन पहले सौंपेगी। कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग से मतदाताओं को मिली यह सुविधा काफी अहम है। 20 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी संसद से जो कृषि विधेयक पारित किए गए हैं उनके बारे में कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि वह किसान विरोधी है जबकि यह बात बिल्कुल गलत है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बड़ा किसान हितेषी कोई आज तक हुआ ही नहीं है और यह तीनों विधेयक किसानों की आमदनी दुगना करने में सहायक होंगे 21 मंत्री हरदीप सिंह डंग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । और वह राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं । यह जानकारी उन्होंने खुद वीडियो जारी कर दी । उन्होंने वीडियो जारी करते हुए पिछले दिनों संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है ।