राज्य
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर यादव समाज में नाराजगी है । जिसे लेकर मंगलवार को यादव समाज के लोगों ने मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले का घेराव किया । इस दौरान मंत्री के बंगले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही बैरिकेट्ड लगाकर रोक लिया । जहां यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने समाज के तमाम पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रशासनिक अमले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा ।