Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Sep-2020

1 मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र महज 90 मिनट में पांच विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। यह अब तक सबसे छोटा विधानसभा सत्र कहा जा रहा। सत्र शुरू करते हुए अध्यक्ष ने सबसे पहले दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और 5 मिनट के लिए सत्र स्थगित कर दिया था। इसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू की गई। सबसे पहले संसदीय कार्य मंत्री ने आदेश पत्रों को पटल पर रखा। अध्यक्ष ने सदन को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वालों की सूचना दी और फिर कार्यवाही शुरू की गई। 2 मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में विधेयक पास होने के साथ मंत्री उषा ठाकुर के जयस को लेकर दिए बयान पर हंगामा हुआ। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से कोरोना की स्थिति बताने के लिए कहा, सीएम ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का ब्यौरा दिया और इसके बाद विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई। सत्र की शुरुआत में दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद पांच मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने अध्यादेशोंध्पत्रों को विधानसभा के पटल पर रखा। 3 मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के शुरू होने के पहले ही कांग्रेस की एक विधायक धरने पर बैठ गईं। वे गांधीगीरी दिखाते हुए विधानसभा परिसर में स्थापित गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठी हैं। नरसिंहपुर के गाडरवारा से विधायक सुनीता पटेल ने जिले के एएसपी राजेश तिवारी के खिलाफ अवैध खनन कराने का आरोप लगाकर मोर्चा खोला है। इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि वहां के लोग क्यों बैठते हैं सबको पता है। वे ज्यादा बात न बढ़ाएं। अगर ज्यादा बात बढ़ेगी तो दूर तक जाएगी। इसके बारे में बाद में बात करेंगे। 4 मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत होने की सूचना मिलते ही भोपाल में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गए। जहां कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गईं तो किसान भी सड़क पर उतर आए। इनके पीछे-पीछे शिवसेना के कार्यकर्ता भी विधानसभा का घेराव करने निकल पड़े, लेकिन उन्हें पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ते में रोक दिया।इस दौरान प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेरिकेड्स पर चढ़ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकते हुए नीचे उतारा तो एक युवक बोला ठीक है। 5 सोमवार को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर शिवसेना सड़कों पर उतरी । शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में राजधानी के माता मंदिर चौराहे से मार्च करते हुए विधानसभा का घेराव करते हुए दुर्गा उत्सव आयोजन की गाइड लाइन मेंसंशोधन,युवाओं,पत्रकारों को रोजगार भत्ता देने , किसानों को फसल बीमा राशि देने के साथ साथ कोरोना बरियर्स के तौर पर काम कर रहे पुलिस अधिकारीयो का फ्री फैमिली वीमा और अतिरिक्त मानदेय,अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया। 6 विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष ने कोरोना का मुद्दा उठाया । नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन में अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित मरीजों को कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता । अगर कोरोना से किसी की मौत हो जाती है तो उसके पास कोई कागज नहीं होते इसलिए कोरोना के मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों के लिए एक जांच एजेंसी गठित की जानी चाहिए । इसके अलावा पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पहले की तरह कोरोना मरीजों का इलाज निशुल्क करने का मुद्दा सदन में उठाया । 7 सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कई महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए । इसके अलावा सदन में बजट भी पास किया गया । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मिला सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में जो पहले तय हुआ था । उसके अनुसार सदन में कार्यवाही हुई । 8 मध्य प्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। कोरोना से बचने के लिए लोगों को अब सावधानी के साथ प्रतिदिन इसकी आदत डालनी होगी। यह कहना है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का। उन्होंने कहा कि कोरोना बढ़ रहा है। अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। हां, एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। करीब 30 से ज्यादा विधायक भी संक्रमित निकल चुके हैं। सभी को अपना ध्यान रखना होगा। हमें इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी। कोरोना की छाया में सावधानी का नाम बुद्धिमानी है। 9 भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो भी अच्छा काम करती हैं, उसका विरोध करना ही कांग्रेस का एजेंडा है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यही बातें कही थीं, जो हमारी केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए पारित कराए गए दोनों विधेयकों में है। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। उन्होने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन विधेयकों के पारित होने से ना मंडियां बंद होने वाली हैं और ना ही समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद होगी। इनसे तो बस किसानों को ये आजादी मिली है कि वे अपनी उपज जिसे चाहें बेच सकें, जहां चाहें बेच सकें। 10 मध्य प्रदेश में जेल विभाग ने बड़ा कारनामा करते हुए एक मृत प्रहरी रशीद खान का ट्रांसफर कर दिया। जिसकी मौत महीनों पहले हो गई है। ये आरोप भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी संजय चौधरी पर लगाए हैं। विधायक मसूद ने मृत प्रहरी का ट्रांसफर करने पर गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर जेल डीजी चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आरिफ मसूद ने पत्र में कहा है कि जेल विभाग ने हाल में 10 प्रहरियों का ट्रांसफर कर उन्हें नवीन पदस्थापना दी है, जिसमें 6 नंबर रशीद खान का भी नाम है। जबकि रशीद खान की कई महीने पहले मौत हो चुकी है। 11 स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर परमार अल्प प्रवास पर आष्टा तहसील पहुंचे जहां जनपद में सभा को संबोधित करने के बाद परमार ने वृक्षारोपण किया इस बीच जनपद पंचायत आष्टा की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जनपद द्वारा लगवाए गए सभा कक्ष में बैनर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नदारद नजर आए। 12 मध्य प्रदेश के चौरई ब्लॉक के छिंदवाड़ा एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने के विरोध में राज्य प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल का प्रदेश में खासा असर नजर आया। डिप्टी कलेक्टर से लेकर संयुक्त कलेक्टर, अपर कलेक्टर, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवार के काम बंद करने के कारण आम लोग परेशान होते रहे। 13 राजधानी भोपाल में 6 महीने बाद आज से स्कूल खुले। लेकिन, कोरोना के डर और गाइडलाइन क्लियर न होने की वजह से शहर के बड़े प्राइवेट स्कूल नहीं खुले। शासन की गाइडलाइन के अनुसार, 21 सितंबर यानि शनिवार से स्कूल खुलने के बाद 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को डाउट क्लीयरिंग के लिए स्कूल में आने की अनुमति दी गई है, लेकिन यह क्लियर नहीं किया गया है कि कितने बच्चे एक साथ बुलाए जाएंगे। इस पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 14 इंदौर में कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले एक और अस्पताल ने सोमवार को मानवता को शर्मसार कर दिया। अन्नपूर्णा इलाके में स्थित यूनीक अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती हुए 87 साल के बुजुर्ग की रविवार देर रात मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि अस्पताल ने शव को रखने में लापरवाही दिखाई। पूरी बॉडी को चूहों ने कुतर दिया। परिजन को शव तभी सौंपा गया, जब उन्होंने एक लाख का बिल चुका दिया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। 15 बीना की कृषि उपज मंडी में मिल क्वालिटी का गेहूं 1200 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। उपज का उचित मूल्य न मिलने पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे किसानों ने बीना के सर्वोदय चौराहे पर गेहूं की ट्रॉली खाली करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। इसके लिए किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार बताकर जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम की स्थिति बनने पर थाना प्रभारी कमल निगवाल ने आमजन की परेशानी का हवाला देकर प्रदर्शन बंद कराया। 16 मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। सभी नेताओं द्वारा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में दौरा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इसी बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर तीन दिन के लिए एमपी दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल, 24 सितंबर को सिंधिया मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार करेंगे।25 सितंबर को बमोरी, सुरखी और सांची में सभाएं करेंगे। वहीं 26 सितंबर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। लेकिन सिंधिया के दौरे को लेकर अभी से तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने उपचुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। भाजपा का इन क्षेत्रों पर ज्यादा जोर है। सिंधिया भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 17 मध्यप्रदेश में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिया हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहा। वहीं बात अगर अगले 24 घंटों की करें तो मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, धार, देवास, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में गरज चमक के साथ भारी बारिश की हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और ठंडक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 संभागों मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।