राज्य
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन बल्ली मुख्यमंत्री निवास पहुंचे । जहां उन्होंने अभिभावकों की समस्याओं और प्राइवेट स्कूल की मनमानी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने ज्ञापन के जरिए सरकार से मांग की है स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है । लेकिन कोई भी स्कूल प्रबंधन बच्चों की जिम्मेदारी लेने से बच रहा है । जब की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है । तो वहीं दूसरी ओर भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी भी प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के बजाय उन्हें लगातार धमका रहे हैं ।