राज्य
सोमवार को पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा मंत्रालय पहुंचे । जहां उन्होंने अपर मुख्य सचिव को दिवंगत पंचायत सचिवों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में 800 से ज्यादा अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरण अटके पड़े हैं । लेकिन आज तक उन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया । पंचायत सचिव संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर वह मंत्रालय के सामने ही धरने पर बैठेंगे ।