राज्य
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष ने कोरोना का मुद्दा उठाया । नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन में अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित मरीजों को कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता । अगर कोरोना से किसी की मौत हो जाती है तो उसके पास कोई कागज नहीं होते इसलिए कोरोना के मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों के लिए एक जांच एजेंसी गठित की जानी चाहिए । इसके अलावा पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पहले की तरह कोरोना मरीजों का इलाज निशुल्क करने का मुद्दा सदन में उठाया ।