राज्य
प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस की जुवानी जंग तेज हो गई है। अपने दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज को नालायक बताया है। प्रेससवार्ता के दौरान कमलनाथ ने कर्ज माफी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई 26 लाख किसानों की हमारी कर्ज माफी पर सवाल उठाए या कहे कि 53 लाख किसानो के ऋण माफ़ी के आवेदन की प्रक्रिया को 10 दिन में पूरा करो तो वह नालायक वाली ही बात होगी। उन्होने कहा कि शिवराज इतने नालायक नहीं कि उन्हे 53 लाख की कर्जमाफी की प्रकिया की जानकारी न हो।