राज्य
मध्यप्रदेश में जारी कोरोनावायरस संकट काल के बीच अब कृषि उपज मंडियों में काम करने वाले हम्माल ओर तुलावटियों की रोजी-रोटी पर भी संकट मंडराने लगा है... कृषि उपज मंडी में इलेक्ट्रिकल्स तोल कांटे से तुलाई होने के चलते हम्माल और तुलावटियों के सामने रौजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । जिससे उनमें आक्रोश पनप रहा है और छीनती रोजी-रोटी से लामबंद होकर कृषि उपज मंडी में कार्य करने वाले यह हम्मल ओर तुलावटी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं