Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Sep-2020

कई किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का पैसा, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी प्रदेश के किसानों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पिछले वर्ष की खरीफ फसल बीमा की राशि का वितरण किया. लेकिन मंदसौर, आगर मालवा, रतलाम और नीमच जिले के 4 लाख से ज्यादा किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए. जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को किसान विरोधी बताया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर 20 सितंबर तक लाभ से वंचित किसानों को राशि का भुगतान नहीं किया गया तो पार्टी आंदोलन करेगी. गरीब कल्याण सप्ताह के तहत शनिवार को वनाधिकार उत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वनाधिकार पट्टों का वितरण किया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन किया l पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मध्यप्रदेश को बिकाऊ प्रदेश कहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को बिकाऊ प्रदेश बोलकर 8 करोड़ जनता का अपमान किया है! उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे का आज दूसरा दिन है। कमलनाथ आज फेसिलेटन सेंटर , मेला ग्राउंड में ग्वालियर और डबरा क्षेत्र के मंडलम-सेक्टर इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद में जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। मंडी संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि सालों से बनी मंडी व्यवस्था में तोड़फोड़ करना है तो राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उसको व्यापारी दिखता है, उद्योगपति दिखता है, उन्हें 1, 2, 3 एकड़ वाला किसान नहीं दिखता। कमलनाथ ने विधेयक पर सवाल उठाते हुए कहा कि कौन सा किसान 200 किलोमीटर अपना उपज बेचने जाएगा। रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छंदहई गांव का रहने वाला युवक अनिल साकेत पाकिस्तान की लाहौर जेल से रिहा होकर अपने वतन, अपने घर वापस आ गया. उसकी सकुशल घर वापसी पर पूरा छंदहई गांव खुशी से झूम उठा.मां ने अपने लाल की आरती उतारी और दादा ने पैर छूकर उसका स्वागत किया. गांव में ढोल-ढमाके बचे और घर में गीत गाए गए. उसकी सकुशल घर वापसी पर पूरा छंदहई गांव खुशी से झूम उठा.मां ने अपने लाल की आरती उतारी पोते को जीवित देख दादा इतने भावुक हुए कि हाथ जोड़कर अनिल का स्वागत कियारीवा जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूरी बसे छंदहई गांव का अनिल साकेत 5 साल पहले 2015 में लापता हो गया था. परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया था। प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। उपचुनाव के मद्देनजर अब राजनीतिक दलों के नेता सियासी मैदान में कूद चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप और नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।मिली जानकारी के अनुसार भांडेर विधानसभा सीट से फूल सिंह बरैया को चुनावी मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले से महेंद्र बौद्ध नाराज चल रहे थे। टिकट काटे जाने के बाद महेंद्र बौद्ध ने बीते दिनों दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम के दौरान अपनी नाराजगी भरे मंच पर जाहिर की थी। इसके बाद अब अटकलें लगाई जा रही है कि वे वापस बसपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि अभी उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया और न ही ऐसा कोई अधिकारिक ऐलान किया है। प्रदेश में निजी यात्री बसों का किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. इस संबंध में बस ऑपरेटरों ने शुक्रवार को मंत्रालय में हुई बैठक के बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया. प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ऑपरेटर-एसोसिएशन ने प्रथम पांच किलोमीटर पर बसों के किराए में पांच की जगह 10 रुपए और उसके बाद प्रति किमी का किराया डेढ़ रुपए करने की मांग की. बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि किराए बोर्ड के इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. बसों का किराया कितना बढ़ाए जाएगा. इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार की तरफ से लिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल ऑक्सीजन की खपत लगातार बढ़ने से सरकार की सांस फूल रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 अक्टूबर तक प्रदेश में कोरोना के 55 हजार सक्रिय (इलाजरत मरीज होंगे। इनमें करीब 11 हजार मरीजों को अलग-अलग मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत होगी। इस लिहाज से हर दिन दो लाख 28 हजार लीटर (300 टन) ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में तीन अलग-अलग कंपनियों से बात की है। जरूरत पर इन कंपनियों ने भरोसा तोड़ा तो प्रदेश में भयावह स्थिति बन सकती है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कक्षा-9वीं से 12वीं तक के शासकीय एवं निजी स्कूल 21 सितम्बर से आंशिक रूप से खुलेंगे। नियमित रूप से क्लासेस नहीं लगेंगी। परंतु शिक्षक नियमित रूप से स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी किसी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिये अपने अभिभावकों की अनुमति से पूर्ण रूप से ऐहतियात बरतते हुए स्कूल में आ सकते हैं। विद्यार्थी और शिक्षक के बीच परस्पर संवाद छोटे-छोटे समूह में पर्याप्त समय के अंतराल से करना होगा। कोविड संक्रमण से बचाव के लिये स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करना होगा। किसानों से फसल बीमा के पैसे से कर्ज वसूली के पुराने निर्देश के बाद भोपाल कमिश्नर ने नया सर्कुलर जारी करके अब कहा है कि सहमति लेकर ही किसानों से ऋण वसूली की जाए. दैनिक भास्कर विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ परिवारों से 10 रुपए प्रति परिवार चंदा लिया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद देश के चार लाख गांव में भी जाएगी. दैनिक भास्कर नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां की पत्नी बदरूनिशा को भी श्यामला हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर धोखाधड़ी का आरोप है इस मामले में दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इस बीच ग्राम डेहरिया कला में 50 लीटर पानी की टंकी में डुबोकर मारी गई 3 माह की मासूम की हत्यारी उसकी अपनी मां ही निकली है. सरिता मेवाड़ा नामक इस हत्यारी मां की चाहत बेटे की थी इसलिए वह मासूम से नफरत करती थी और उसे घंटों दूध तक नहीं पिलाती थी. एक अन्य घटना में बड़े तालाब में शीतल दास की बगिया के पास 6 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. संभावना है कि उसे बेटी होने के कारण ही मार दिया गया होगा. इंदौर के एमवाय अस्पताल में अमानवीयता का एक और उदाहरण देखने को मिला. 54 वर्षीय तानाजी का निधन 9 दिन पहले हो गया था लेकिन 9 दिन तक अस्पताल में ही शव पड़ा रहा. परिजन समझते रहे कि इलाज हो रहा है लेकिन उन्हें मौत की सूचना नहीं दी गई. पुलिस का कहना है कि उन्होंने 9 सितंबर को ही रिकॉर्ड में एंट्री कर ली थी. मध्यप्रदेश में बीते 29 दिन के भीतर ही पचास हजार कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. भोपाल में पहले 116 दिन में 4088 मामले ही मिले थे. सितंबर के 18 दिन में ही 4142 मामले मिल गए. प्रदेश में 19% विधायक संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के पहली बार 2552 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 458 हो गई. इनमें से 1901 की मौत हो चुकी है जबकि 76,952 ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 76.60% है. मध्य प्रदेश 16वां ऐसा राज्य बन गया है जहां एक लाख से ऊपर संक्रमित हैं. भोपाल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के के 291 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,456 हो गई. जिनमें से 12,243 ठीक हो चुके हैं जबकि 368 की मौत हो गई है. यहां पर रिकवरी रेट 78.84% है. दैनिक भास्कर शुक्रवार को इंदौर में 408 नए संक्रमित मिले. यहां अब तक 18,717 संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 14,050 ठीक हो चुके हैं. यहां 491 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जबलपुर में 120 और ग्वालियर में 100 मरीज मिले. दैनिक भास्कर प्रदेश में जून से अगस्त के बीच कोरोना संक्रमण की दर 2.49% बढ़ी, किंतु सितंबर में यह 3.74% हो गई. हालांकि इस दौरान मृत्यु दर सबसे कम रही. आखिरी 20 हजार केस सिर्फ 8 दिन में सामने आए हैं. दैनिक भास्कर MP NEWS: कई किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का पैसा, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी