देश की उन्नत तोपों में शामिल सारंग अब सेना के हवाले कर दी गई है. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री से 3 सारंग तोपों को शुक्रवार को फ्लैगिंग सेरेमनी में सेना के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही ये तोप सरहद पर तैनात की जा सकती हैं. गौरतलब है कि देश की सबसे ताकतवर तोप धनुष के बाद उन्नत तोपों में गिना जाने वाला नाम सारंग का ही है. इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर की है. प्रदेश में नवरात्र पर देवी पंडाल सज सकेंगे। गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन के अनुसार सभी कलेक्टर को आयोजन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें प्रतिमाओं की ऊंचाई से लेकर पंडाल तक का आकार तय कर दिया गया है। प्रतिमाएं अधिकतम 6 फीट ऊंची हो सकती हैं। पंडाल का साइज भी 10 बाई 10 फीट अधिकतम होगा। आयोजन संचालकों के साथ छोटे स्तर पर इलाके में लगने वाली झांकियों पर 8 नियम लागू रहेंगे। इसका पालन कराना जहां प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी, वहीं नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और सजा का प्रावधान भी किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान शुक्रवार काे उज्जैन पहुंचे। उन्होंने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2019 में खराब हुई फसलों की बीमा राशि प्रदान की। प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि को मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के जरिए उज्जैन जिले के 1 लाख 44 हजार 123 किसानों के खातों में 868 करोड़ रुपए डाले। प्रदेश के 22 लाख किसानों के खातों में 4686 करोड़ रुपए बीमा राशि डलवाई गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल की कृपा से सत्ता में अदला-बदली हो गई और सवा साल में हमारी फिर से सरकार बन गई। किसानों को न्याय मिले, ये हमारा संकल्प है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ग्वालियर में 7 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सभी नियम टूट गए। हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कमलनाथ के स्वागत में सड़कों पर दिखी। इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रोड शो के बाद कमलनाथ ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है। इसी को लेकर कमलनाथ दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। उनके दौरे से पहले ग्वालियर में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने पड़ाव चौराहे पर पोस्टर लगाए हैं। इसमें कमलनाथ और दिग्विजय के साथ कौवे को दिखाया गया है। लिखा है- पूछता है ग्वालियर' #युवाओं को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया कमलनाथ? प्रदेश के शराब कारोबारियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने प्रदेश के शराब ठेकेदारों की याचिका खारिज कर दी है. ठेकेदारों ने राज्य सरकार द्वारा ज़ब्त सुरक्षा निधि वापिस दिलवाने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा शराब कारोबारी सुरक्षा निधि की वापसी के लिए राज्य सरकार को आवेदन दे सकते है। शिवराज सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गरीब कल्याण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान आंगनबाड़ी में बच्चों को सुगंधित दूध, किसानों को फसल बीमा, स्व-सहायता समूहों को अनुदान सहित अन्य हितग्राही मूलक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अहमद पटेल, कपिल सिब्बल और विवेक तनखा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सरकार उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को प्रभावित कर रही है। चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए गरीब कल्याण कार्यक्रम को लेकर भी सामान्य प्रशासन विभाग से प्रतिवेदन मांगा है। अधिकमास शुक्रवार से शुरू हो गया है यह 17 अक्टूबर तक चलेगा। तीन साल बाद आए इस मास में 15 दिन शुभ योग केरहेंगे। इस दौरान भगवान विष्णु जी की आराधना, उपासना के साथ ही खरीदारी इत्यादि की जा सकती है। अधिक मास के दौरान सर्वार्थसिद्घि योग 9 दिन, द्विपुष्कर योग 2 दिन, अमृतसिद्घि योग 1 दिन और दो दिन पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है। सांवेर उपचुनाव में अब गाय और दूसरे जानवरों की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, किसी ने एक गाय पर लिख दिया- सांवेर का विकास प्रेमचंद गुड्डू। प्रेमचंद सांवेर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। ऐसे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने गाय की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर तंज कसा है।उन्होंने लिखा- केवल गोमाता मात्र पर आपकी कीर्ति कथा अपर्याप्त है। सांवेर के गांवों की हर गली के श्वान , बिल्ली, बैल, गधे, घोड़े की छाती पर भी छा जाओ - छप जाओ। बेहतर यह होगा कि इन जीवों को कमलनाथ के आगमन पर तिरंगा पहनाकर कांग्रेस में शामिल कर लो। कार्यकर्ता की कमी नहीं खलेगी।कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह सलूजा ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस इस प्रकार के प्रचार पर विश्वास नहीं करती है। किसी उत्साहित व्यक्ति ने यह लिखा होगा। शर्मा ने गली के श्वान , बिल्ली, बैल, गधे, घोड़े के जो नाम गिनाए हैं, वे अपने प्रत्याशी के नाम उन पर लिखें, क्योंकि प्रचार की उन्हें काफी भूख है। प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा भले ही अभी न हुई हो पर प्रचार में तेजी आ गई है। पिछले दिनों शिवराज सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने डबरा में प्रचार के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि सत्ता सरकार कलेक्टर से कहेगी कि हमें यह सीट चाहिए तो मिल जाएगी। इसे सत्ता और शासकीय तंत्र का दुरुपयोग बताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत की, जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग और ग्वालियर कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की गई है। वहीं, गरीब कल्याण कार्यक्रम को लेकर भी सामान्य प्रशासन विभाग से प्रतिवेदन मांगा गया है। क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को रेड सैंड बोआ यानी दोमुंहे सांप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों सांप को जंगल से पकड़कर इंदौर में बेचने के लिए लाए थे। आरोपियों से बरामद सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है। दोमुंहे सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताइवान, मलेशिया, चीन के अलावा अरबी देशों में भी की जाती है। 21 सितंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिन का सत्र है. कोरोना काल में हो रहा ये सत्र कई मायनों में खास होगा. कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में बुलाए जा रहे इस सत्र को लेकर तैयारी का सिलसिला चल रहा है. इसी सिलसिले में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इसमें यह तय किया गया कि सत्र के दौरान आखिरकार कौन कौन सी सावधानियां बरती जाएंगी और कोरोना की गाइड लाइन का कैसे पालन किया जाएगा. बैठक में तय किए गए नियमो के मुताबिक भोपाल में सभी विधायकों के घर पर सेनेटाइजर, मास्क और फेस-शील्ड की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही विधान सभा में रैपिड कोरोना टेस्ट की व्यवस्था होगी. सत्र के दिन दर्शक दीर्घा में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. उपचुनाव से पहले जौरा विधानसभा के असंतुष्ट कार्यकर्ता आज भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे, यहां करीब 500 की संख्या में जौरा से बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। ये कार्यकर्ता पिछली बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक सूबेदार सिंह का विरोध कर रहे हैं।कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी क्षेत्र मे सर्वे कराए, किसी भी समाज के व्यक्ति को पार्टी टिकट दे लेकिन सूबेदार सिंह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये कार्यकर्ता अपनी बात बीजेपी अध्यक्ष के सामने रख रहे हैं और अन्य किसी को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में एक और कैबिनेट मंत्री को कोरोना हो गया है, अब PHE मंत्री एंदल सिंह कंसाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्री ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है, ये जानकारी मंत्री कंसाना के कार्यालय से मिली है। पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को छिंदवाड़ा के चौरई में एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान नारेबाजी की गई. बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल का चेहरा काला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन वह भी सही तरीके से नहीं चली. इसके बाद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और हलका पथराव भी हुआ. एमवायएच के पोस्टमार्टम रूम में स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े शव के कंकाल में तब्दील होने के मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि गुरुवार को अस्पताल की मर्चुरी में 2 माह 18 दिन के एक बच्चे का शव मिला। यही नहीं शुक्रवार को भी एक 54 साल के व्यक्ति का शव 9 दिन पुरानी हालत में मिला। बताते हैं ये एमटीएच में कोविड के उपचार के लिए भर्ती हुआ था, लेकिन उसके मौत के बाद परिजन को सूचना दिए बिना ही एमटीएच अस्पताल से बॉडी सीधे एमवायएच की मर्चुरी में भेज दी। 9 दिन से शव मर्चुरी में पन्नी लिपटी हालत में सड़ रहा था। शवों के मामले सामने आने के बाद प्रबंधन ने हड़बड़ी में परिजनों का डाटा निकाला और शुक्रवार को उन्हें बॉडी सौंप दी।