Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
11-Sep-2020

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मौजूदा 2020 सत्र का चैंपियन मिल चुका है। शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने प्रीति जिंटा की सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हरा दिया। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सेंट लूसिया ने 154 रन बनाए थे, जिसे त्रिनिबागो ने 18.1 ओवरों में 2 विकेट पर 157 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इस तरह त्रिनबागो की टीम चौथी बार सीपीएल का खिताब जीतने में सफल रही। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ ठगी हुई है। उन्होंने चेन्नै सिटी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके साथ 4 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। दरअसल, भज्जी ने एक व्यापरी को 4 कराड़ रुपये दिए थे, जो उनके पैसे लौटा नहीं रहा है, जबकि व्यापारी का कहना है कि उसने सारे पैसे लौटा दिए हैं। इसके बाद हरभजन ने हाल ही में चेन्नै में औपचारिक रूप से इसकी शिकायत पुलिस में की। उनकी शिकायत की जांच असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विश्वेसवरैया कर रहे हैं। ओलिंपिक से जुड़ी संस्था ने देश के क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) बोर्ड को निलंबित करके देश के क्रिकेट को अपने हाथों में ले लिया है। हालांकि इस कदम से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी में ओलिंपिक से जुड़ी संस्था ने देश के क्रिकेट सीएसए बोर्ड को निलंबित करके देश के क्रिकेट को अपने हाथों में ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड में जारी अंदरुनी कलह की वजह से सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को निलंबित करते हुए क्रिकेट के संचालन को अपने नियंत्रण में लिया। भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर चिंग्लेनसाना सिंह के अनुसार टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रह हैं। ऐसे में अगले कुछ महीने सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम हो सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद अभ्यास का अवसर मिला है। करीब पांच महीने के बाद भारतीया टीम बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में अभ्यास कर रही है। भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने कहा है कि मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने उन्हें एक साल पहले फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में कतर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया था। उसी कारण भारतीय टीम इस मुकाबले में कतर को बराबरी पर रोकने में सफल रही थी। मुख्य खिलाड़ी डिफेंडर संदेश झिंगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा है कि कोच के व्यवहार से खिलाड़ी कतर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित हुए थे। इस मैच से पांच दिन पहले भारतीय टीम को गुवाहाटी में ओमान से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। फार्मूला वन विश्व चैम्पियन कार रेसर सेबेस्टियन वेटल का रेसिंग प्वाइंट से करार हुआ है। वेटल अब अगले सत्र से रेसिंग प्वाइंट की ओर से भाग लेंगे। रेसिंग प्वाइंट टीम ने कहा कि सर्गियो पेरेज के टीम से हटने के बाद वेटल को शामिल किया गया है। रेसिंग प्वाइंट टीम ने अपने एक बयान में कहा, ‘वेटल से करार करने से स्पष्ट है कि टीम अपने को खेल में सबसे प्रतिस्पर्धी बनाये रखना चाहती है विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऐश बार्टी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। बार्टी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान यात्रा संबंधी परेशानियों को देखते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बार्टी ने इससे पहले अमेरिकी ओपन से भी अपना नाम वापस ले लिया था। बार्टी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगी हुई यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण वह 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन में नहं उतरेंगी।