Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Aug-2020

1 बालाघाट जिला धान उत्पादक जिला है। मौसम में आये बदलाव के चलते धान में कीट व्याधी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल में पोंगा, करपा की बीमारी का प्रभाव दिखाई दे रहा है। इसी सिलसिले में कलेक्टर दीपक आर्य ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि महाविद्यालय मुरझड़ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव के वैज्ञानिकों की बैठक लेकर धान फसल में पोंगा एवं ब्लास्ट के नियंत्रण के संबंध में चर्चा की। बैठक में कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के अधिष्ठाता डॉ. जीके कौतू, उप संचालक कृषि सीआर गौर, कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव के प्रमुख डॉ आरएल राउत, डॉ उत्तम बिसेन, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे 2 जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभ्ज्ञियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सयुंक्त टीम द्वारा आबकारी वृत बैहर पश्चिम एवं पूर्व के ग्राम उकवा, राजपुर, लगमा, घोंदी, सोनपुरी, दलदला मे अवैध शराब बनाने वाले के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की गई है। इस दौरान 54 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है। इस कार्यवाही मे प्लास्टिक के 25 डिब्बों मे भरा अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार महुआ लाहन लगभग 750 किलोग्राम एवं 65 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई है। 3 वन परीक्षेत्र किरणापुर के अंतर्गत वन समिति ने वारा के विट गार्डद्वारा सत्यवान बिसेन को मारपीट करने, व राशन दुकान में( सेल्समैन )जैसे ग्रामीणों को राशन कम देने,राशन का वितरण करने किसी के द्वारा बोलने पर उसे गाली गलौज करना, ग्रामीणों द्वारा जंगल से जलाऊ लकड़ी को पकड़कर 35 सो रुपए व बल्ली लाने पर ₹2000 लेने का आरोप लगाया है ,वही अंतोदय राशन कार्ड के हितग्राही को 2 माह से राशन ना मिलने जैसे आरोप वनरक्षक पर लगाए गए इन सब परेशानियों को देखते हुए शासन प्रशासन से उक्त वनरक्षक पर न्यायोचित जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैl 4 नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण महिला मंडल द्वारा २६ अगस्त को ग्राम पंचायत हट्टा में कचरा प्रबंधन के तहत वार्ड क्रमांक ११ में कचरा पेटी खाली करके वेस्ट पॉलीथिन प्रथककरण का कार्य किया गया साथ ही घर घर जाकर स्वच्छता के बारे में समझाया गया। 5 लोहा,तांबा माइन, चिन्नौर और कवेलू के क्षेत्र में एशिया महाद्वीप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बालाघाट जिले से एक और नई पहचान शीघ्र ही जुडने वाली है। जिले में हर्बल गार्डन उद्यान के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा स्थान का चयन का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शासन से अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद बालाघाट जिले को हर्बल नगरी के नाम से भी पहचाना जाने लगेगा। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले की तर्ज पर जिले की लालबर्रा तहसील में सोनेवानी के जंगल में ब्रिटिश कालीन रेस्टहाउस के पीछे जिले का पहला हर्बल गार्डन बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 6 तिरोड़ी-न पुलिस अधीक्षक बालाघाट, अति. पुलिस अधीक्षक, अनु.विभा. अधि.पुलिस महोदय कटंगी, थाना प्रभार तिरोड़ी के निर्देशन में पुलिस चौकी मेहकेपार स्टॉप द्वारा आरोपी विलास पिता हेमराज चित्रीव निवासी गोरेघाट से अवैध कच्ची महुआ शराब 56 लीटर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। इसमें चौकी प्रभारी बृजेश मिश्रा आरक्षक अनिल तिवारी आरक्षक जीतेंद्र मरकाम आरक्षक श्रद्धानंद बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा