Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Aug-2020

1 शुक्रवार को बालाघाट में 11 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 61 हो गई है। शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 3 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 233 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 168 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंए 61 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जबकि 1 मरीज की मौत कोराना संक्रमण से हुई है। 2 आदिवासी बैगाओ के लिए सरकार हर संभव मदद की बात करती है और उनके विकास के लिए तरह तरह की योजनाएं भी चलती है लेकिन जब जमीनी हकीकत की बात करे तो ये सब कागजो तक ही सीमित रह जाती है। ऐसा इस लिए कहा जा सकता है क्योंकि दिल को झकझोर कर देने वाली एक तस्वीर लालबर्रा अंतर्गत आने वाले वनग्राम गनखेड़ा से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। रोड नही होने के चलते एम्बुलेंस नही पहुच पाई जिसके चलते प्रसूता महिला को बैल गाड़ी से लाना पड़ा और रास्ते मे ही महिला की डिलेवरी हो गई जिसके बाद उसे लालबर्रा उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अगर सही समय मे महिला को इलाज नही मिल पाता तो मां बच्चे दोनों की जान खतरे में पड़ सकती थीं। ऐसी तस्वीरों से सडक़ो को लेकर बड़े बड़े दावों की पोल खुलती नजर आती है। 3 . बालाघाट। दक्षिण लामता सामान्य वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत कनारी बीट क्रमांक १२९७ मे मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घोरपड़ नामक जीव का शिकार करने वाले ५ आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया वही २ आरोपी फरार हो गए। इस संबध में बताया गया कि कनारी बीट में गुरूवार की शाम उसी ग्राम के कुछ लोगो के द्वारा कुत्ते से घोरपड़ पर हमला करवा दिया और जब घोरपड़ घायल हो गया तो उसे पकडक़र उसका शिकार कर भोजन के रूप मे खा लिया था। 4 . मप्र के २३ हजार ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव लंबे समय से अपनी प्रमुख ११ सूत्रीय मांगो को लेकर सडक़ पर उतरकर आंदोलन कर रहे है और सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौपा भी जा चुका है। फिर भी आज तक सरकार के द्वारा मागो को पूरा नही किया। जिसके तहत एक बार पुन: सचिव संगठन अपनी लड़ाई लडऩे के लिए आंदोलन व हड़ताल पर जाने के लिए तैयार हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। गुरूवार की रात हुई तेज बारिश की वजह से शहर की गलियों मे पानी भर जाने के कारण आमजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। वही शहर के हनुमान चौक पर तेज बारिश से घूटने भर पानी भर जाने के कारण आने जाने वालो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। जिस पर व्यापारियो ने प्रशासन और नपा के द्वारा किए गए वादो को विरोध करते हुए नाव चलाकर लोगो को पार किया। देश मे कोरोना संंक्रमण के आकड़े को बढ़ते देख इस वर्षसरकार ने गणेश उत्सव घर पर ही मनाने का फरमान जारी किया है। जिससे आज शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घर घर में ही श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हालांकि यह भी बताया गया कि चौक चौराहो पर इस वर्ष कोई गणेश पंडाल नही लगाए गए है। क्योकि जिले में कोरोना संक्रमण के आकड़े इस कदर बड़ रहे है कि सरकार ही नही प्रशासन भी इस बात से चिंतित है। 7 निर्जला तीजा व्रत रखकर महिलाओं ने अपने पतियो की लंबी आयु और युवतियों ने वाच्छंति वर पाने के लिए शुक्रवार की सुबह नदी और तालाब किनारे गौर निकालकर बालू के बनाए गए शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना की। नगर में घर-घर हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाओं तथा युवतियों ने भगवान शिव तथा पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा व गौर की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की। 8 तिरोड़ी-कच्ची शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तिरोड़ी पुलिस ने ग्राम आंजनबिहरी मे अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन कर रहे दो लोगो को पकड़ा जिनके पास से ट्यूब मे 58 लीटर कच्ची शराब बरामद की मोटर सायकिल में ले जा रहे अवैध कच्ची शराब का परिवहन कर रहे आरोपी डीलेश पिता चितरंजन पुष्पतोड़े और दिलीप पिता शोभाराम के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2)के तहत अपराध कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चैनसिंग उइके, उपनिरीक्षक जे. पी.शर्मा,आरक्षक नीरज सनोडिया, नागेश बघेल, शिवम बघेल एवं लक्ष्मी बघेल का सराहनीय योगदान रहा। 9 बालाघाट जिले में हो रही दो दिनों से तेज बारिश की वजह से जहां एक और जिले की गंगा नदी उफान पर है वहीं दूसरी ओर लांजी बिरसा ब्लॉक की टांडा नदी भी उफान पर आने की वजह से 25 गांव का संपर्क कट गया है इसी क्रम में देव नदी भी उफान पर चल रही है जिसके चलते रामदेवरा के पास नाले पर ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य करवाया गया था लेकिन नाले पर डायवर्सन नहीं किया गया जिसकी वजह से आसपास गड्ढे हो जाने के कारण पानी भर गया